भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 174 नये मामले (174 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 160 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 48 हजार 696 हो गई है। वहीं, राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 227 नये संक्रमित मिले थे।
कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 5,355 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 174 पॉजिटिव और 5,181 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 53 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 3.2 रहा। नये मामलों में इंदौर में 68, जबलपुर में 31, भोपाल में 25, सीहोर में 11, नरसिंहपुर में 8, उज्जैन में 7, ग्वालियर में 4, खरगोन में 3, डिंडौरी, नर्मदापुरम, कटनी और मुरैना में 2-2 तथा बालाघाट, बुरहानपुर, दमोह, गुना, खंडवा, मंडला, मंदसौर, निवाड़ी और राजगढ़ में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 31 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक भोपाल का निवासी था। इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,749 हो गई है। एक दिन पहले जबलपुर में कोरोना से एक मौत हुई थी।
प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 96 लाख 83 हजार 422 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,48,696 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,36,345 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 160 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 1589 से बढ़कर 1602 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 16 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।
इधर, प्रदेश में 26 जुलाई को शाम छह बजे तक एक लाख 34 हजार 424 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 25 लाख, 36 हजार 502 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved