• img-fluid

    फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ और झड़प में 174 लोगों की मौत

  • October 02, 2022


    जकार्ता । इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत (Indonesia’s East Java Province) में एक फुटबॉल मैच के दौरान (During Football Match) मची भगदड़ और झड़प में (In Stampede and Clash) 174 लोगों की मौत हो गई (174 Died) और 180 अन्य घायल हो गए (180 others Injured) । इंडोनेशियाई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रांतीय पुलिस प्रमुख निको अफिंटा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शनिवार की देर शाम कांजुरुहान स्टेडियम में अरेमा मलंग क्लब और पसेर्बाया सुरबाया के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अरेमा को हार का मुंह देखना पड़ा। टीम की हार के बाद गुस्साए फैंस मैदान में घुस आए, जिससे आरजकता फैल गई। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई है। अफिंटा ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ज्यादातर मौतें भगदड़ के कारण हुईं, जबकि अन्य लोगों की मौत सांस लेने में तकलीफ के कारण हुई होगी।

    उन्होंने कहा, “स्टेडियम के अंदर लगभग 34 लोगों की मौत हो गई और बाकी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।” पुलिस अधिकारी के अनुसार, हारने वाली टीम के समर्थकों ने हार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और फुटबॉल पिच में जबरन घुस गए, जिसके चलते उनकी पुलिस के साथ झड़प हुई और भगदड़ मच गई।

    स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों फुटबॉल टीमों के समर्थकों ने स्टेडियम के अंदर आपस में मारपीट की और दंगा किया। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले दागे, जिससे भीड़ में दहशत फैल गई। लोगों ने स्टेडियम छोड़ने के लिए हाथापाई की, जिससे बाहर निकलने पर भगदड़ मच गई। इंडोनेशियाई खेल मंत्री जैनुद्दीन अमली ने इस घटना के लिए माफी मांगी, कहा कि मामले की जांच करेंगे और इंडोनेशियाई फुटबॉल टूर्नामेंट में आयोजकों के प्रबंधन और सुरक्षा उपायों का पुनर्मूल्यांकन करेंगे।

    Share:

    बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का इस्तीफा

    Sun Oct 2 , 2022
    पटना । बिहार सरकार (Bihar Government) में कृषि मंत्री (Agriculture Minister) सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया (Resigned from his Post) । उन्होंने अपना इस्तीफा (His Resignation) डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejaswi Yadav) को सौंप दिया (Submitted) । सुधाकर सिंह के इस्तीफे की पुष्टि राष्ट्रीय जनता दल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved