श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा (By J&K Police) इस साल (This Year) कश्मीर में (In Kashmir) सुरक्षा बलों के साथ (With Security Forces) हुई 93 मुठभेड़ों में (In 93 Encounters) 42 विदेशियों समेत (Including 42 Foreigners) 172 आतंकवादी (172 Terrorists) मारे गए (Killed) । एडीजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने यह जानकारी दी ।
एडीजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा, इस वर्ष लश्कर/टीआरएफ संगठन से मारे गए आतंकवादियों की संख्या 108 थी, इसके बाद जैश के 35, एचएम के 22, अल-बदर के 4 और एजीयूएच के 3 आतंकवादी मारे गए। इसी प्रकार इस दौरान आतंकवादी रैंकों में सौ नई भर्तियां दर्ज की गईं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत कम है। इनमें से 74 लश्कर में शामिल हुए।
इन नए रंगरूटों में से 65 मुठभेड़ों में मारे गए, 17 गिरफ्तार किए गए और 18 अभी भी सक्रिय हैं। नए भर्ती किए गए आतंकवादियों में से 65 पहले महीने के भीतर ही मारे गए। एडीजीपी ने कहा, इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार, 121 एके राइफलें, 8 एम4 कार्बाइन और 231 पिस्तौल बरामद हुई। आईईडी, बम और ग्रेनेड भी जब्त किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved