उज्जैन। उज्जैन के ग्रामीण क्षेत्र में 172 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर एक लाख से ज्यादा के बिजली बिल बकाया है। अब बिजली कंपनी इन सभी बकायादारों को नोटिस जारी करेगा। उल्लेखनीय है कि उज्जैन ग्रामीण में लगभग एक लाख बिजली उपभोक्ता है, जिसमें 50 हजार सिंचाई और लगभग 50 हजार उपभोक्ता घरेलू और व्यवसायिक हैं। इसमें 172 ऐसे उपभोक्ता है जिन पर कम्पनी का एक करोड़ 72 लाख से अधिक का बकाया है। अब कम्पनी द्वारा इन उपभोक्ताओं को नोटिस देने के बाद बैंक खातों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। अब तक कम्पनी ने 50 से ज्यादा बैंक खाते सीज कर चुकी है। जिन बकायादारों के बैंक खाते सीज हो चुके हैं, वे बिना बिजली के बकाया बिल का भुगतान किए खातों से राशि का आहरण नहीं कर सकेंगे। इस तरह से बिजली कम्पनी उपभोक्ताओं पर वसूली की सख्ती बढ़ा रही है।
सार्वजनिक होंगे नाम
बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री अमरेश सेठ ने बताया बिजली कंपनी के बड़े बकायादरों की सूची के अंतर्गत आने वाले ऐसे बिजली उपभोक्ता जिनके द्वारा अपने बकाया बिजली बिलों का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनके नाम, पते और बकाया राशि की जानकारी को अब जल्द ही सार्वजनिक कर दिया जाएगा। इसमें बिजली कम्पनी के कई ग्रामीण उपभोक्ता शामिल हैं। इसके लिए तैयारी चल रही है। जब फाइनल बकायादारों की सूची तैयार हो जाएगी। उसे अखबारों के साथ साथ कंपनी के पोर्टल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम आदि पर भी साझा कर दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved