img-fluid

बिशप पी.सी. सिंह के जबलपुर में स्थित घर और कार्यालय पर ईओडब्ल्यू के छापे में 17 संपत्तियां और 48 बैंक खाते मिले

September 09, 2022


जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर में (In Jabalpur, Madhya Pradesh) द बोर्ड ऑफ एज्युकेशन (The Board of Education) चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस (Church of North India Jabalpur Diocese) के बिशप पी.सी. सिंह के घर और कार्यालय पर (On Bishop P.C. Singh’s Home and Office) आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) के छापे (Raid) में 17 संपत्तियां और 48 बैंक खाते (17 Properties and 48 Bank Accounts) मिले (Found) ।


ईओडब्ल्यू की ओर से उपलब्ध कराए गए ब्यौरे से पता चला है कि बिशप के पास एक करोड़ 65 लाख 14 हजार की नकदी के अलावा 18 हजार 352 यूएस डालर व 118 पाउंड भी मिले हैं। इसके अलावा बिशप के पास नौ गाड़ियां हैं, 17 संपत्तियां और संस्थाओं व परिजनों के 48 बैंक खाते हैं।

गुरुवार को ईओडब्ल्यू ने बिशप के नेपियर टाउन स्थित आवास और कार्यालय पर एक साथ दबिश दी थी। नकदी को गिनने के लिए मशीन भी बुलाना पड़ी थी। ईओडब्ल्यू के पास पी सी सिंह के खिलाफ शिकायत आई थी इसमें आरोप था कि कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर उन्होंने मूल सोसाइटी का नाम बदल लिया है और खुद चेयरमैन बन गए।

इसके साथ पद का दुरुपयोग किया और उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं से प्राप्त होने वाले छात्रों की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने और स्वयं के उपयोग में लगा कर गबन किया है।

ईओडब्ल्यू ने शिकायत की जांच कर आरोपों की पुष्टि के बाद बिशप पी सी सिंह के निवास और कार्यालय पर दबिश दी, इस दबिश के दौरान बड़ी तादाद में नकदी मिली, इसकी गिनती के लिए मशीन भी बुलाई गई ।

Share:

Pitru Paksh 2022: श्राद्ध पक्ष में करें ये आसान उपाय, प्रसन्‍न होंगे पूर्वज, दूर होगा पितृ दोष

Fri Sep 9 , 2022
नई दिल्‍ली। श्राद्ध पक्ष (Shraddha Paksha) या पितृ पक्ष आश्विन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से पितृ पक्ष श्राद्ध आरंभ होता है। इस वर्ष 10 सितंबर पूर्णिमा को ऋषि तर्पण और श्राद्ध होगा इसके बाद 11 सितंबर से पितृ पक्ष (Pitru Paksh ) श्राद्ध आरंभ हो जाएगा जो 25 सितंबर तक चलेगा। पितृ पक्ष का नाम लेते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved