• img-fluid

    मुरैना में 17 कावडिय़ों को कुचला, दो कावडिय़ों की मौत, 15 गंभीर रूप से घायल, घटना के बाद चक्काजाम

  • July 29, 2024

    मुरैना। मध्यप्रदेश (MP) के मुरैना (Morena) में आज सुबह आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (Agra-Mumbai National Highway) पर देवरी गांव के पास कावड़ (Kavad) लेकर जा रहे कावडिय़ों को तेज गति से आ रहे टैंकर (Tanker) ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दो कावडिय़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 कावडि़ए गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कावडिय़ों ने पूरे मार्ग पर चक्काजाम (road blockade) कर दिया।



    बताया जाता है कि यह कावडि़ए मुरैना के सिंहौनिया क्षेत्र के खडिय़ाहार के पास मौजूद गडिय़ा गांव से कावड़ में जल भरकर लौट रहे थे। इनमें से कुछ कावडि़ए पैदल थे और कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे। मुरैना के देवरी गांव के पास ग्वालियर की तरफ से आ रहे टैंकर ने ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे उसमें बैठे 2 कावडिय़ों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 कावडि़ए गंभीर घायल हो गए। घटना से बौखलाए कावडिय़ों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। उनके साथ आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हुए। करीब ढाई घंटे तक चक्काजाम चलने के बाद एसपी अरविंद ठाकुर मौके पर पहुंचे और कावडिय़ों को समझाया, तब कहीं जाकर जाम खोला गया। मरने वालों में सिंहौनिया गांव के छोटू शर्मा व आशू शर्मा हैं।

    गाजीपुर में भी दो कावडिय़ों की मौत
    उ.प्र. के गाजीपुर में भी कैथी मार्कण्डेय धाम से जल लेकर बाबा धाम के लिए जा रहे 15 वर्षीय मटरू और 13 वर्षीय कौशल को तेज गति आ रही बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

    Share:

    प्रदेश में बना एक और स्ट्रांग सिस्टम, सभी नदी-नाले उफान पर, कई शहरों में बाढ़

    Mon Jul 29 , 2024
    सतपुड़ा, कोलार, मोहनपुरा भदभदा बांधों के गेट खुले बरगी डेम के गेट भी खोलेंगे भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। भोपाल, नर्मदापुरम्, सीहोर और रायसेन जिलों में भीषण बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। निचले इलाकों के कई घरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved