img-fluid

गाजा में स्कूल और रिफ्यूजी कैंप पर इजरायल हवाई हमले में 17 लोगों की मौत

December 16, 2024

गाजा । इजरायल (Israel) ने एक बार फिर फिलिस्तीनियों (Palestinians) पर कहर बरपा दिया है। इजरायली सेना ने गाजा सिटी के एक स्कूल पर हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम एक महिला और उसके बच्चे समेत सात लोगों की जान चली गई। अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल के अनुसार, माजदा वासिला स्कूल पर हुए हमले में 12अन्य लोग घायल हो गए हैं। इजरायल का कहना है कि शरणर्थियों के बीच हमास के लड़ाके छिपे हुए थे, जिसपर हमला किया गया।

वहीं, फिलिस्तीनी प्रशासन का दावा है कि स्कूल में शरण लिए हुए लोगों में हमास का कोई आतंकी नहीं था। वहां सभी आम लोग थे जिन पर बमबारी हुई थी। एक विस्थापित महिला एताफ सादात ने कहा कि हमारी आंखों के सामने ही ये हमला हुआ है। इस हमले में कई लोग बर्बाद हो गए हैं। कुछ लोगों के शव क्षत विक्षत हो गए हैं। कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। उनको निकालने की कोशिश हो रही है लेकिन, अभी तक निकाला नहीं जा सका है।



फिलिस्तीन की दो फीसदी आबादी मारी गई
इजरायल ने स्कूल पर हमले के साथ-साथ मध्य गाजा पट्टी में नगरपालिका की चल रही बैठक बम बरसाए। केंद्रीय शहर दीर ​​अल-बलाह के नगर पालिका परिसर पर चल रही बैठक पर हुए हमले में कम से कम 10लोगों की जान चली गई। जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। बताते चलें कि पिछले साल अक्टूबर से ही इजरायल फिलिस्तीनियों पर बम बरसा रहा है। फिलिस्तीन की दो फीसदी से ज्यादा की आबादी मारी जा चुकी है।

इजरायल में लोगों का प्रदर्शन
उधर, गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों की रिहाई के लिए विरोध प्रदर्शन का कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को एक बार फिर हजारों प्रदर्शनकारी तेल अवीव की सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे। बता दें कि, इजरायल की सरकार से बंधकों की रिहाई के लिए गाजा में बमबारी रोकने और हमास से तुरंत समझौते की मांग की है। बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों और दोस्तों को आशंका है कि समझौता नहीं हुआ तो ज्यादा से ज्यादा बंधक मारे जाएंगे।

Share:

Congress leader Shashi Tharoor clarified on 15 year old tweet, know what is the matter

Mon Dec 16 , 2024
New Delhi. Veteran Congress leader and MP from Thiruvananthapuram, Kerala, Shashi Tharoor has clarified about George Soros. Tharoor has said that he has never taken a penny from American businessman and investor George Soros or any of his institutions. Tharoor has given this clarification because the screenshot of a 15 year old tweet of his […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved