गाजा । इजरायल (Israel) ने एक बार फिर फिलिस्तीनियों (Palestinians) पर कहर बरपा दिया है। इजरायली सेना ने गाजा सिटी के एक स्कूल पर हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम एक महिला और उसके बच्चे समेत सात लोगों की जान चली गई। अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल के अनुसार, माजदा वासिला स्कूल पर हुए हमले में 12अन्य लोग घायल हो गए हैं। इजरायल का कहना है कि शरणर्थियों के बीच हमास के लड़ाके छिपे हुए थे, जिसपर हमला किया गया।
वहीं, फिलिस्तीनी प्रशासन का दावा है कि स्कूल में शरण लिए हुए लोगों में हमास का कोई आतंकी नहीं था। वहां सभी आम लोग थे जिन पर बमबारी हुई थी। एक विस्थापित महिला एताफ सादात ने कहा कि हमारी आंखों के सामने ही ये हमला हुआ है। इस हमले में कई लोग बर्बाद हो गए हैं। कुछ लोगों के शव क्षत विक्षत हो गए हैं। कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। उनको निकालने की कोशिश हो रही है लेकिन, अभी तक निकाला नहीं जा सका है।
इजरायल में लोगों का प्रदर्शन
उधर, गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों की रिहाई के लिए विरोध प्रदर्शन का कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को एक बार फिर हजारों प्रदर्शनकारी तेल अवीव की सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे। बता दें कि, इजरायल की सरकार से बंधकों की रिहाई के लिए गाजा में बमबारी रोकने और हमास से तुरंत समझौते की मांग की है। बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों और दोस्तों को आशंका है कि समझौता नहीं हुआ तो ज्यादा से ज्यादा बंधक मारे जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved