• img-fluid

    पुणे से दानापुर आई ट्रेन के 17 यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव

  • April 11, 2021

    पटना। देर रात करीब 11 बजे पुणे(Pune) से दानापुर(Danapur) आई ट्रेन(Train) में भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) यात्री मिले हैं। कोविड-19(Covid-19) स्पेशल ट्रेन (Special Train) शनिवार की रात 10:57 बजे दानापुर स्टेशन(Danapur Station) पहुंची। लेकिन इसी जांच के दरमियान एक लापरवाही भी सामने आ गई।
    दानापुर जंक्शन पर देर रात महाराष्ट्र के पुणे से कोविड-19 ट्रेन स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन में करीब 800 मुसाफिर थे। लेकिन ये ट्रेन दानापुर स्टेशन पर तय समय से लगभग 48 मिनट पहले ही पहुंच गई। इसके बाद यात्रियों को लगभग आधे घंटे तक ट्रेन के अंदर ही रखा गया गया। लापरवाही देखिए कि यात्रियों की जांच करने वाली मेडिकल टीम आधे घंटे बाद स्टेशन पर पहुंची जबकि 15 मेडिकल बेंच बनाए गए थे और ट्रेन के आने के पहले ही मेडिकल टीम को तैनात रहना था।



    खैर, इसके बाद यात्रियों को लाइन में लगाकर उनकी कोविड 19 जांच कराई गई। कुल 524 यात्रियों की कोरोना जांच के दौरान इनमें से 17 मुसाफिर पॉजिटिव निकल गए। इन यात्रियों के मुताबिक महाराष्ट्र में कभी भी लॉकडाउन होने की आशंका है और इससे पहले ही इनका काम-धंधा वहां ठप हो चुका है। इसलिए बिहार वापस लौटने के अलावा उनके पास और कोई चारा नहीं बचा था। इधर अनुमंडल अधिकारी ने भी माना की ट्रेन के समय से पहले आने के बाद मेडिकल टीम पहुंचने में देरी हुई।
    बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस का कहर बरपा है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3469 नए कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। यह इस साल अबतक सामने आए मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 11,998 हो गई है। इन 3469 पॉजिटिव केस में से राजधानी पटना में सर्वाधिक 1431 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
    बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटें में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राजधानी पटना में मिले हैं। पटना में 1431, गया में 310, औरंगाबाद में 93, बेगूसराय में 80, भागलपुर में 97, भोजपुर में 74, जहानाबाद में 77, लखीसराय में 70, मुजफ्फरपुर में 183, पूर्णिया में 87 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 95 हजार 112 लोगों के सैंपल की जांच हुई है। जिसमें से 3469 पॉजिटिव केस राज्य के अलग अलग जिलों से सामने आए हैं। जिससे सूबे में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 11 हजार 998 हो गया है। राज्य में अबतक कुल 2 लाख 65 हजार 870 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

    Share:

    अंबिकापुरी और चंदननगर पानी की टंकी भरने वाली मुख्य सप्लाय लाइन फूटी

    Sun Apr 11 , 2021
    आसपास के क्षेत्रों में नहीं मिला पानी, लोग हुए परेशान, सुधार कार्य शुरू इन्दौर। आज सुबह व्यंकटेश नगर (Vyankatesh Nagar) क्षेत्र में अंबिकापुरी (Ambikapuri) और चंदननगर (Chandannagar) की पानी (Water) की टंकियों (Tanks) को भरने वाली मुख्य सप्लाय लाइन फूटने के कारण सडक़ों पर व्यर्थ पानी बहता रहा। कुछ ही देर में वहां सडक़ें तालाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved