नई दिल्ली: कनाडा और भारत के बीच जारी टशन पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दोनों देशों के बीच पुराने संबंधों को बहाल करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि भारत कनाडा के संबंध लंबे समय से है और बेहद महत्वपूर्ण है. मौजूदा विवाद को शांति और परिपक्वता का परिचय देते हुए निपटाना चाहिए ताकि इसका संबंधों पर स्थाई दुष्प्रभाव न हो.
शशि थरूर ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें (भारत-कनाडा) अपने रिश्ते को फिर से सुधारना चाहिए. क्योंकि हम लंबे समय से जुड़े रहे हैं. ताजा विवाद एक आरोप पर शुरू हुआ है, जो एक ऐसी सरकार के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लगाया है, जो वहां चुनाव का सामना करने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि दोनों देश के बीच संबंध बेहद महत्वपूर्ण है. दोनों देशों के पास एक दूसरे को देने के लिए बहुत कुछ है.”
कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय आबादी
कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय आबादी का जिक्र करते हुए थरूर ने कहा, “भारत के साथ कनाडा का प्रमुख व्यापारिक संबंध है. वहां 17 लाख भारतीय रहते हैं. कनाडा मैं भारतीय छात्रों की आबादी इतनी है कि वहां इंटरनेशनल स्टूडेंट बॉडी में 40% भारतीय छात्र हैं. इन तमाम चीजों को देखते हुए मुझे इस बात में कहीं संदेह नहीं है कि भारत और कनाडा के संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं. यह किसी भी एक घटना या किसी एक सरकार के रुख से परे है. ऐसा समय जरूर आएगा, जब इस संबंध को पुनर्बहाल कर लिया जाएगा.”
उन्होंने उम्मीद जताई कि कनाडा और भारत दोनों ही पक्षों से विवाद के निपटान में परिपक्वता और शांति का परिचय देंगे. थरूर ने कहा, “मेरी आशा है कि दोनों पक्ष पुराने संबंधों को फिर से बेहतर करने के लिए आवश्यक शांति और परिपक्वता का परिचय देंगे, ताकि इस मौजूदा विवाद का कोई स्थाई नुकसान ना हो.”
कैसे शुरू हुआ भारत-कनाडा विवाद
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय खुफिया एजेंसी पर आरोप लगाए हैं. 18 सितंबर को अपने देश की संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसी की संलिप्तता की जांच कनाडाई सरकार सक्रियता से कर रही है. इसके अलावा उन्होंने भारत से ट्रेड मिशन भी रोकने की घोषणा कर दी. कनाडा ने भारत के टॉप डिप्लोमेट को भी निष्कासित कर दिया, जिसके जवाब में भारत में भी ऐसा ही किया है.
कनाडा की वीजा सर्विस को भी भारत में स्थाई तौर पर रोक दी गई है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक दिन पहले शुक्रवार (22 सितंबर) के अपने ताजा बयान में ट्रूडो ने दावा किया है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसी के हाथ होने की जानकारी भारत सरकार को दी गई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved