• img-fluid

    17 मजदूरों की मौत हो गई मिजोरम में सैरांग इलाके के पास निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से

  • August 23, 2023

    आइजोल । मिजोरम में (In Mizoram) सैरांग इलाके के पास (Near Sairang Area) निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से (As Under-Construction Railway Bridge Collapsed) बुधवार को 17 मजदूरों (17 Laborers) की मौत हो गई (Died) । अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।


    रेलवे और पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। दुर्घटनास्थल पर कई अन्य श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। बुधवार सुबह जब दुर्घटना हुई तब लगभग 40 मजदूर वहां मौजूद थे।कुरुंग नदी पर बैराबी को सैरांग से जोड़ने वाला रेलवे पुल निर्माणाधीन था। दुर्घटनास्थल आइजोल से करीब 21 किमी दूर है। रेलवे अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया मिजोरम रेलवे ओवरब्रिज हादसे में अब तक 9 लोगों को बचाया जा चुका है। एनडीआरएफ, राज्य प्रशासन और रेलवे अधिकारी युद्धस्तर पर बचाव अभियान चला रहे हैं। यह भी कहा गया है कि ब्रिज गर्डर प्रक्रिया को आईआईटी विशेषज्ञों द्वारा विधिवत अनुमोदित किया गया था। मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का भी गठन किया गया है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।पीएम नरेंद्र मोदी ने आइजोल रेलवे ओवर ब्रिज हादसे में मृत्कों के परिजनों को पीएमएमआरएफ से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

    मिजोरम रेलवे ओवर ब्रिज ढहने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा , “मिजोरम में दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं। एनडीआरएफ, राज्य प्रशासन और रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर हैं। युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी है। मृत्यु पर 10 लाख रुपये, गंभीर चोटों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोटों के लिए ₹50,000 का मुआवजा दिया जाएगा।”

    मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ”आइजोल के निकट सायरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया; कम से कम 17 श्रमिकों की मौत: बचाव कार्य जारी।इस त्रासदी से बहुत दुखी हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।”

    एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का     दौरा करेंगे।

    Share:

    नेपाल में सड़क पर चलते-चलते अचानक नदी में कूद गई बस, 8 से अधिक यात्रियों की मौत

    Wed Aug 23 , 2023
    नेपाल। नेपाल (Nepal) में एक यात्री बस (Tour bus) सड़क पर दौड़ते-दौड़ते अचानक नदी (River) में कूद गई। इससे सभी यात्रियों की जान (lives of passengers) मुश्किल में फंस गई। यात्री बस समेत डूबने लगे। कई यात्री खिड़कियों को तोड़कर बस की छत पर आ गए। इस बीच आसपास के लोगों को बस के नदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved