बिजली कम्पनी ने 14 मीटर ऊंचे खम्भों पर डाली 33 केवी की लाइन
आसपास की 50 कॉलोनियों को भी मिलेगी निर्बाध बिजली
इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) का काम जहां लगातार अच्छी गति से चल रहा है, वहीं साढ़े 5 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ट्रायल रन (Trial Run) की तैयारी जोर-शोर से जारी है। इंदौर की बिजली कम्पनी ने मेट्रो को बिजली उपलब्ध करवाने के लिए अत्याधुनिक पैंथर बिजली लाइन स्थापित की है, जो कि इंदौर-उज्जैन रोड पर 17 किलोमीटर लम्बाई में है। इससे जहां मेट्रो के प्रस्तावित ट्रायल रन को किया जा सकेगा, वहीं अरविन्दो क्षेत्र और उससे जुड़़े उद्योगों और 50 से अधिक कॉलोनियों को भी निर्बाध बिजली मिलेगी। 14 मीटर ऊंचे खम्भों पर 33 किलोवॉट की यह पैंथर लाइन डाली गई है, जिस पर लगभग 17 करोड़ रुपए खर्च भी हुए हैं। मध्यप्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इस अत्याधुनिक लाइन के लिए स्थानीय विधायक व जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मांग की थी।
मंत्री सिलावट की पहल पर सत्रह करोड़ के कार्य की तत्काल मंजूरी देकर समय पर गुणवत्ता के साथ लाइन का काम पूर्ण कर दिया गया है। श्री तोमर ने बताया कि उज्जैन रोड़ स्थित जैतपुरा (धरमपुरी) के अति उच्च दाब पावर ग्रिड से 33 के.वी. की पैंथर लाइन 14 मीटर ऊंचे पोल पर लाई गई हैं। यह पैंथर लाइन जैतपुरा से टीसीएस चौराहे तक स्थापित की गई है। प्रबंध निदेशक के अनुसार इन लाइन से उज्जैन रोड़ के लगभग 12 किमी हिस्से,के अलावा अरविंदो अस्पताल क्षेत्र, बरदरी क्षेत्र व अन्य औद्योगिक इकाइयों, टीसीएस, इन्फोसिस व अन्य आईटी कम्पनियों, 50 कॉलोनियों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्बाध विद्युत प्रदाय होगा। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस लाइन में मेट्रो का विशेष ध्यान रखा गया है। मेट्रो के लिए पृथक बिजली स्टेशन बनने तक इसी लाइन से कनेक्विटी प्रदान की जा सकेगी। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि इस पैंथर लाइन की पारेषण क्षमता परम्परागत बिजली लाइन से लगभग दोगुनी होती है। इस तरह इस लाइन से आगामी 10 सालों की बिजली वितरण व्यवस्था आसानी से संचालित की जा सकेगी।
घंटों गुल रही बिजली को कम्पनी ने बताया आंशिक परेशानी
कल बेमौसम हुई बारिश, ओलावृष्टि के चलते जहां फसलों को नुकसान हुआ, तो दूसरी तरफ घंटों बिजली भी गुल रही, लेकिन कम्पनी ने दावा किया कि कल दोपहर 1 से 4 बजे के बीच हुए मौसमी बदलाव आंधी, बारिश, बादलों की गडग़ड़ाहट के चलते बिजली वितरण आंशिक ही प्रभावित रहा। पावर ट्रांसमिशन कंपनी की नागदा – इन्दौर 400 केवी अति उच्च दाब बिजली लाइन का तार भी महू रोड पर 33 केवी लाइन पर गिरने से राऊ क्षेत्र की बिजली वितरण व्यवस्था प्रभावित हुई। इसी के साथ बादलों की गडग़ड़ाहट, ओलावृष्टि एवं तेज हवाओं के समय खंडवा रोड स्थित 132 साउथ जोन एवं पीथमपुर – राऊ लाइन का विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहा। इससे इंदौर के दक्षिण क्षेत्र और मध्य क्षेत्र में बिजली प्रदाय 1 से लेकर 2 घंटे तक बाधित रहा। पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने वर्षा के बावजूद 1-2 घंटे में व्यवस्था ठीक की
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved