• img-fluid

    इस मंदिर में चढ़ा 17 करोड़ का चढ़ावा, 68 किलो चांदी और 15 सोने के बिस्किट

  • June 12, 2024

    उदयपुर: मेवाड़ के कृष्ण धाम सांवलिया सेठ के भंडार से निकाली राशि की गिनती 4 राउंड में पूरी हुई. पिछले महीने की ही तरह इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ सोना-चांदी और नकदी मिली है. भंडार और ऑनलाइन मिले रुपयों की गिनती के बाद कुल 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए की राशि मिली. इस महीने करीब 68 किलो चांदी और 1 किलो 850 ग्राम सोना भी मिला. इस भंडार से 100-100 ग्राम के 15 सोने के बिस्किट भी मिले.


    मंडफिया स्थित कृष्णधाम सांवलिया में चतुर्दशी पर 5 जून को भंडार खोला गया. चौथे राउंड और आखिरी राउंड में 3 करोड़ 19 लाख 69 हजार 984 रुपयों की गिनती हुई है. चारों चरणों में 13 करोड़ 47 लाख 85 हजार 984 रुपयों की काउंटिंग हुई. इसके अलावा ऑनलाइन और भेंट कक्ष से 3 करोड़ 64 लाख 89 हजार रुपए मिले. कुल मिलाकर 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए सांवरा सेठ को चढ़ाए गए थे.

    डेढ़ किलो से ज्यादा सोना और 68 किलो से ज्यादा चांदी मिली. 100-100 ग्राम के 15 सोने के बिस्किट भी निकले. वहीं भेंट कक्ष से कुल 144 ग्राम सोना निकला. यानी कुल 1 किलो 849 ग्राम 510 मिलीग्राम सोने की प्राप्ति हुई है. इसके अलावा रिकॉर्ड तोड़ 68 किलो 6 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भी मिली. इसमें से 17 किलो 550 ग्राम चांदी भंडार से और 51 किलो 5 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भेंट कक्ष से मिली.

    Share:

    गढ़वाल की महिला के खाते में आए ठगी के साढ़े 7 करोड़ रुपए

    Wed Jun 12 , 2024
    सीनियर मैनेजर हरियाणा में पकड़ाया था, जूनियर इंदौर में इन्दौर। सायबर सेल ने 85 लाख की ठगी में एक बैंक मैनेजर और उसके साथी को पकड़ा था। इंदौर में इनके दो खातों में 13 करोड़ रुपए आए हैं। दूसरा खाता गढ़वाल की महिला के नाम से है। पुलिस उक्त महिला की तलाश कर रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved