नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Loksabha election) 2024 में 75 पार 17 भाजपा सांसद (BJP MP) दरकिनार किए जा सकते हैं। इनमें सर्वाधिक उत्तरप्रदेश से 5, गुजरात, कर्नाटक से 3-3, बिहार से 2, मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान एवं झारखंड (Madhya Pradesh, Punjab, Rajasthan and Jharkhand) से 1 सदस्य शामिल है। 75 पार के नियम के चलते आडवाणी और मुरलीमनोहर जोशी जैसे दिग्गज चुनाव नहीं लड़ सके थे। हालांकि कर्नाटक के वृद्ध नेता बीएम बच्चेगौड़ा और जीएस बसवराज की तरह पार्टी फिर से कुछ सांसदों पर दांव लगा दे तो यह अपवाद होगा।
वरुण का टिकट कटेगा
भाजपा से लगातार 3 बार सांसद रहे और मौजूदा पीलीभीत सांसद वरुण गांधी का टिकट इस बार कटना तय है। वे लगातार केंद्र सरकार पर मुखर हो रहे हैं। उनका भाजपा से मोह भंग हो चुका है। यहां से भाजपा नेता संतोष गंगवार ने अपना दावा ठोंक दिया है।
मिथुन को राज्यसभा टिकट
24 जुलाई को राज्यसभा की लगभग 11 सीटों पर होने वाले चुनाव में गुजरात में जहां कांग्रेस ने घुटने टेकते हुए तीनों सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है, वहीं पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की ओर से मिथुन चक्रवर्ती भाजपा उम्मीदवार हो सकते हैं
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved