नई दिल्ली: Infinix ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए नया Infinix INBook Y2 Plus लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इस इनफिनिक्स लैपटॉप को बहुत ही कम में उतारा गया है, अहम खासियतों की बात करें तो इस अर्फोडेबल लैपटॉप में 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. साथ ही आप लोगों को इस डिवाइस में एसएसडी स्टोरेज मिलेगी.
इस लैपटॉप में एक नहीं बल्कि ढेरों फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि इस लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, मल्टीपल पोर्ट्स हैं. आइए आपको इस लेटेस्ट लैपटॉप की कीमत और सभी खासियतों के बारे में जानकारी देते हैं.
इस लैपटॉप में 15.6 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो 1920 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है. इस लैपटॉप की स्क्रीन 260 निट्स के ब्राइटनेस लेवल के साथ आती है, बेहतरीन साउंड के लिए आप लोगों को डुअल स्टीरियो स्पीकर्स का बेनिफिट भी मिलेगा.
इस डिवाइस में 6.36 इंच का ग्लास टचपैड है जो मल्टी-टच और जेस्टर कंट्रोल सपोर्ट करता है. इस अर्फोडेबल लैपटॉप में आप लोगों को बैकलिट का भी फायदा मिलेगा, बैकलिट का मतलब है कि अगर आपको कभी अंधेरे में भी काम करना पड़ता है तो बैकलिट सपोर्ट होने की वजह से कीबोर्ड में लाइट जलने लगेगी जिससे आपको अंधेरे में भी कीबोर्ड पर Key आसानी से नजर आएगी.
कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी 3.0 पोर्ट, एसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है. इस इनफिनिक्स लैपटॉप में 50Wh की बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर लैपटॉप की बैटरी 10 घंटे तक साथ देती है.
लैपटॉप को तेजी से चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 65 वॉट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, 65 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट की मदद से लैपटॉप सिर्फ 1 घंटे में ही 0 से 75 फीसदी तक चार्ज हो जाता है.
इस इनफिनिक्स लैपटॉप के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, एक वेरिएंट में इंटेल कोर आई3 (1115G4) प्रोसेसर है जो 8 जीबी रैम के साथ आता है और इस मॉडल की कीमत 27 हजार 490 रुपए तय की गई है.
वहीं, इस लैपटॉप के दूसरे वेरिएंट में इंटेल कोर आई5 (1155G7) प्रोसेसर के साथ 16 जीबी रैम दी गई है, अगर आप इस वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको 34 हजार 990 रुपए खर्च करने होंगे. दोनों ही वेरिएंट्स आप लोगों को ब्लू, सिल्वर और ग्रे तीन कलर ऑप्शन्स में मिलेंगे. उपलब्धता की बात करें तो इस लैपटॉप को Flipkart से खरीदा जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved