उज्जैन। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिले में सरकारी के अलावा निजी अस्पतालों को भी कोविड डेडीकेटेट अस्पतालों में तब्दील करना पड़ा था। उस दौरान माधवनगर और चरक अस्पताल में क्रमश: 147 और 20 बेड कोरोना मरीजों के लिए तैयार किए गए थे। सितम्बर महीने की तरह अक्टूबर के महीने में भी डेंगू का डंक रोजाना जिले में नए मरीज बढ़ा रहा है। डेंगू मरीजों का आंकड़ा अब 550 से अधिक हो गया है। माधवनगर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अस्पताल में 130 बेड पहले तैयार किए गए थे। बाद में इसकी संख्या बढ़ाकर 147 तक की गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved