भोपाल। भोपाल में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 166 और इंदौर में 112 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 31710 हो गई है। अभी इसमें अन्य जिलों के आंकड़े नहीं जोड़े गए हैं। अब तक कोरोना के कारण 857 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में रविवार के संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर आज कोई निर्णय लिया जा सकता है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 834 नए मामले सामने आए। राहत देनी वाली बात यह है कि 723 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस बीमारी से अब तक 21657 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 8454 एक्टिव केस मरीज हैं, जिनका प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों एवं संस्थागत क्वारैंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है। नए मरीज में शुक्रवार को सबसे अधिक 166 मामले राजधानी भोपाल में और इंदौर में 112 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा गुरुवार शाम तक ग्वालियर में 44, जबलपुर में 47, बड़वानी में 73, सीहोर में 27, सतना में 18, नरसिंहपुर में 17, रीवा में 25, रतलाम में 21, सागर में 16, खंडवा में 13, धार में 16, रायसेन में 13, छिंदवाड़ा में 18, बालाघाट में 16, उज्जैन में 12, मुरैना में 12, के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के नए मामले मिले चुके थे। इसी प्रकार प्रदेश में 13 नई मौत दर्ज की गई, जिसमें इंदौर में 2, भोपाल में 5, बुरहानपुर में 1, छतरपुर में 1, विदिशा में 1, सीहोर में 1, दतिया में 1, सतना में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।
इंदौर में 112 संक्रमित
इंदौर जिले में 112 नए मिलने के बाद कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 7328 तक जा पहुंच गई है। इनमें से अब तक 5036 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जाने के बाद एक्टिव केस 1981 है। कल 50 वर्षीय एक महिला की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 311 तक हो गई है। अब तक 5036 रोगियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।
ग्वालियर और मुरैना बेहतर स्थिति में
मुरैना में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण पा लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत दिनों जिस तरह से वहां संक्रमण फैला, उसके बाद जिस तत्परता के साथ वहां इसे रोकने के प्रयास किए गए, वे सराहनीय हैं। अब वहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.03 प्रतिशत हो गया है। मुरैना ने उदाहरण प्रस्तुत किया है। ग्वालियर में भी अब स्थिति नियंत्रण में है। वहां बाजार खुल गए हैं। ग्वालियर में कोरोना की मृत्यु के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान पाया कि चार प्रकरणों में बहुत देर से और गंभीर हालत में अस्पताल आने के कारण व्यक्तियों की जान नहीं बचाई जा सकी।
बैतूल जिले में कोरोना के 8 नए मामले
बैतूल जिले में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 227 हो गई है। अभी तक 170 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। शेष संक्रमित 54 मरीजों का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण अभी तक तीन लोगों की जान जा चुकी है।
सीहोर में कोरोना से एक की मौत, कुल नौ हुए
सीहोर जिले में कोरोना संक्रमण के शिकार एक व्यक्ति की भोपाल में मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या नौ हो गई। आष्टा तहसील के भूगोड़ निवासी एक वृद्ध को हृदय रोग के कारण भोपाल के हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया था। जांच के दौरान वे कोरोना संक्रमित पाए गए। उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सीहोर जिले में पांच व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है और इनकी संख्या बढ़कर 258 हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved