– अब नए इलाके घटने लगे… 12 में मिले सिर्फ 14 मरीज सुखलिया और नेहरू नगर लगातार हॉटस्पॉट
मल्हारगंज और एरोड्रम में मिले
– 22 पॉजिटिव, महू में 12,राऊ में 5 तो बेटमा में आए 4 आए
इंदौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 12 नए इलाकों में कुल 14 पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है वहीं 10 पुराने क्षेत्रों में 165 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। जिन नए इलाकों में मरीजों की आमद हुई है,उनमें प्रमुख रूप से ओशियन पार्क,किंगडम हाइट्स एवं अटलांटा टॉवर सहित अन्य है, जहां हडक़ंप मच गया है। इसके अलावा ग्राम मंडोत सांवेर, बीपीके स्टार टावर एबी रोड वार्ड 15 बेटमा, आशीर्वाद नगर, वार्ड 4 नियर राम मंदिर, कमला नेहरू मार्ग, ज्ञान सागर अपार्टमेंट्स, चंद्रलोक कॉलोनी एवं टापू नगर है।
पुराने क्षेत्रों में आज मल्हारगंज और एरोड्रम इलाके में जहां 22 पॉजिटिव मिले हैं इनमें से सबसे ज्यादा 15 मरीज मल्हारगंज इलाके के हैं, शेष सात एरोड्रम क्षेत्र के हैं। उधर,महू तहसील में 12, राऊ में 5 व बेटमा में तीन पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर रवाना हो गई है। महू क्षेत्र में जो मरीज मिले हैं उनमें शांति नगर में 4,मानक चौक में 1, गुर्जरखेड़ा में तीन,बडक़ मोहल्ला में एक, महू गांव में एक, भाटखेड़ी में 1 तथा महू इंदौर में एक मरीज मिले हैं। देपालपुर के बेटमा इलाके में 4 मिले हैं। राऊ क्षेत्र में 5 मिले हैं। मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के साथ ही परिजनों व आसपास के घरों के लोगों को क्वॉरेंटाइन कर सैंपल लिए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved