इंदौर (Indore)। इंदौर में आज हुकुमचंद मिल की 1641वी बैठक संपन्न हुई जिसमें 1000 से ज्यादा श्रमिक एवं दिवंगत श्रमिकों की विधवा पत्नी व परिवार जन भी उपस्थित हुए। सभी ने मजदूर नेताओं से जानना चाहा कि हमारा पैसा कब और कैसे मिलेगा जिस पर मजदूर नेता हरनाम सिंह धालीवाल, नरेंद्र वंश, किशन लाल बोकरे ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन ने 4 अक्टूबर को अपनी कैबिनेट की बैठक में मजदूरों के बकाया राशि के साथ 50% ब्याज देने की सहमती दी है।
जिसकी लिखित मै पूर्ण जानकारी सरकारी अधिवक्ताओ द्वारा 13 अक्टूबर को न्यायालय मै पेश की है परन्तु उसमे चेक जमा करने की कोई तारिक नहीं बताई गयी है जिस पर मज़दूरों के अधिवक्ता गिरीश पाटवर्धन व धीरज सिँह पंवार द्वारा न्यायालय से गुजारिश की है की सरकार को निर्देशित किया जाये की वे दिवाली के पूर्व न्यायालय मै पैसा जमा करवाए ताकि मज़दूरों को उनके हक़ का पैसा मिलना शुरू हो सके उन्हें अब ओर इंतज़ार ना करना पड़े। सभा का संचालन सुधाकर कांबले ने किया बैठक मै समिति के सभी पदाधिकारी शामिल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved