• img-fluid

    MP में कोरोना के 1640 नये मामले, 68 लोगों की मौत

  • May 30, 2021

    भोपाल । मध्यप्रदेश (MP) से कोरोना को लेकर बड़ी राहत भरी खबर है। यहां रोजाना कोरोना संक्रमण (Corona infection) के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1640 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 68 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों (Corona infection) की कुल संख्या 07 लाख, 77 हजार, 349 और मृतकों की संख्या 7959 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

    नये मामलों में इंदौर- 504, भोपाल- 324, ग्वालियर- 64, जबलपुर- 94, उज्जैन- 27, सागर- 58, खरगौन- 27, रतलाम- 38, रीवा- 23, बैतूल- 21, विदिशा- 10, धार- 22, सतना- 08, नरसिंहपुर- 12, होशंगाबाद- 12, बड़वानी- 08, शिवपुरी- 15, कटनी- 01, शहडोल- 09, बालाघाट- 18, झाबुआ- 04, सीहोर- 16, छिंदवाड़ा- 07, राजगढ़- 15, रायसेन- 13, मुरैना- 75, नीमच- 12, मंदसौर- 15, देवास- 08, दमोह- 21, शाजापुर- 05, छतरपुर- 09, अनूपपुर- 25, सिंगरौली- 02, सिवनी- 11, सीधी- 22, टीकमगढ़- 02, दतिया-04, गुना- 16, खंडवा- 01, पन्ना- 09, उमरिया-08, हरदा- 03, मंडला- 04, अलिराजपुर- 03, डिंडौरी-00, अशोकनगर-03, श्योपुर- 12, भिंड- 06, बुरहानपुर- 01, आगरमालवा- 01, निवाड़ी- 11 मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के 51 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए। डिंडौरी में शनिवार को कोरोना संक्रमण के एक भी पॉजिटिव मामले सामने नहीं आए है।

    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 75,933 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1640 पॉजिटिव और 74,293 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 1562 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 02.1 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 07,77, 349 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 148952, भोपाल- 120363, ग्वालियर- 52744, जबलपुर- 49604, उज्जैन- 18695, सागर- 16334, खरगौन- 13751, रतलाम- 17578, रीवा- 16261, बैतूल- 12628, विदिशा- 11783, धार- 12375, सतना- 11884, नरसिंहपुर- 11115, बड़वानी- 8276, होशंगाबाद- 10552, शिवपुरी- 12320, कटनी- 9341, बालाघाट- 8973, शहडोल- 10021, छिंदवाड़ा- 6630, झाबुआ- 7653, सिहोर- 10005, राजगढ़- 8495, रायसेन- 9075, नीमच- 7813, मुरैना- 8152, मंदसौर- 8528, देवास- 7672, शाजापुर- 6263, दमोह- 7956, छतरपुर- 7554, अनूपपुर- 9101, सिवनी- 6664, सिंगरौली- 8747, सीधी- 9132, टीकमगढ़- 6822, दतिया- 6888, खंडवा- 4023, गुना- 5051, पन्ना- 7220, उमरिया- 6221, हरदा- 4973, मंडला- 5167, अलिराजपुर- 3489, डिंडौरी- 4576, अशोकनगर- 3584, श्योपुर- 3940, भिंड- 2979, बुरहानपुर- 2547, आगरमालवा- 3259, निवाड़ी- 3620 मरीज शामिल हैं।

    राज्य में आज कोरोना से 68 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर में चार, भोपाल, रायसेन और शिवपुरी में तीन, ग्वालियर में आठ, जबलपुर, विदिशा और सागर में सात, बैतूल में छह, राजगढ़, दमोह, छतरपुर और हरदा में दो, उज्जैन, सतना, नरसिंहपुर, कटनी, अनूपपुर, बालाघाट, मंदसौर, दतिया, टीकमगढ़, श्योपुर, अलिराजपु और खरगौन जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढक़र 7959 हो गई है।

    मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1335, भोपाल- 931, ग्वालियर- 571, जबलपुर- 593, उज्जैन- 170, सागर- 269, खरगौन- 219, रतलाम- 302, रीवा- 109, बैतूल- 187, विदिशा- 191, धार- 123, सतना- 109, नरसिंहपुर- 78, बड़वानी- 83, होशंगाबाद- 97, शिवपुरी- 106, कटनी- 107, बालाघाट- 62, शहडोल- 117, छिंदवाड़ा- 120, झाबुआ- 52, सिहोर- 49, राजगढ़- 114, रायसेन- 185, नीमच- 84, मुरैना- 78, मंदसौर- 82, देवास- 46, शाजापुर- 52, दमोह- 155, छतरपुर- 90, अनूपपुर- 76, सिवनी- 28, सिंगरौली- 73, सीधी- 85, टीकमगढ़- 105, दतिया- 75, खंडवा- 94, गुना- 44, पन्ना- 55, उमरिया- 57, हरदा- 87, मंडला- 17, अलिराजपुर- 46, डिंडौरी- 28, अशोकनगर- 26, श्योपुर- 59, भिंड- 26, बुरहानपुर- 37, आगरमालवा- 32, निवाड़ी- 43 व्यक्ति शामिल है।



    बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 7,38,491 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 4995 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 30899 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे थे। हांलाकि अब सक्रिय मामलों में भी धीरे धीरे कमी देखने को मिल रही है।

    Share:

    रविवार का राशिफल

    Sun May 30 , 2021
      रविवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.28, ऋतु – ग्रीष्म ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष पंचमी, रविवार, 30 मई 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved