• img-fluid

    मप्र में मिले कोरोना के 164 नये मामले, 183 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

  • August 03, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 164 नये मामले (164 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 183 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 50 हजार 226 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 186 नये संक्रमित मिले थे।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 5,432 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 164 पॉजिटिव और 5,268 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 86 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 3.0 रहा। नये मामलों में इंदौर में 56, भोपाल में 28, जबलपुर में 27, हरदा और मुरैना में 6-6, ग्वालियर और मंडला में 5-5, बालाघाट, नरसिंहपुर और रायसेन में 4-4, डिंडौरी और उज्जैन में 3-3, दमोह, कटनी, रतलाम और सीहोर में 2-2 तथा बैतूल, नर्मदापुरम, राजगढ़, सागर और शिवरपुरी में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 31 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां तीन दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,756 पर स्थिर है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 97 लाख 35 हजार 191 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,50,226 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,37,977 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 183 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 1512 से घटकर 1493 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 14 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    इधर, प्रदेश में 02 अगस्त को शाम छह बजे तक 53 हजार 508 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 45 लाख, 11 हजार 101 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    धारः कार और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत, चार लोगों की मौत

    Wed Aug 3 , 2022
    धार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) में बाग थाना क्षेत्र (Bagh police station area) के ग्राम डेहरी रोड़ पर मंगलवार को शाम सात बजे एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत (Face-to-face collision between car and bike) हो गई। इस हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved