img-fluid

1630 कर्मचारियों ने जानी सामग्री वितरण की प्लानिंग

November 15, 2023

मॉकड्रिल के पहले भी की रिहर्सल

इन्दौर। आज कलेक्टर (Collector) की मौजूदगी में मतदान सामग्री वितरण को लेकर मॉकड्रिल (mock drill) करवाई जाएगी, लेकिन कल मॉकड्रिल के पहले ही निगम के 1630 कर्मचारियों ने सामग्री वितरण की रिहर्सल कर ली। अधिकारियों ने बूथवार जमी टेबलों तक पहुंचने से लेकर अपनी-अपनी विधानसभाओं को पहचानने की ट्रेनिंग कर्मचारियों को प्राथमिक तौर पर कल दी।


विधानसभाओं की उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही जिला निर्वाचन आयोग की तैयारियां आखिरी दौर में हैं। मतदान के एक दिन पहले दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया जाना है, जो वितरण टेबलों से ही किए जाने की प्लानिंग की गई है। सामग्री के साथ-साथ मशीनों का वितरण भी टेबलों पर ही किया जाना है। इसके लिए जिला प्रशासन ने 9 विधानसभाओं को 9 रंगों में रंगा है और प्रत्येक विधानसभा को पहचानने के लिए पार्टिशन भी उन्हीं रंगों के पर्दों से किया गया है। नगर निगम अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने कल 1630 कर्मचारियों को बुलाकर पहले दौर की ट्रेनिंग दी। माइक लेकर वे स्वयं दलों को निर्देशित करते रहे। ज्ञात हो कि आज 16 नवंबर को सामग्री वितरण के लिए तैयारियां की जा रही हैं। आज शाम पांच बजे से जहां जनप्रतिनिधियों का प्रचार-प्रसार खत्म हो जाएगा, अखबारों और चैनलों पर विज्ञापनों का दौर खत्म हो जाएगा, वहीं प्रशासन मतदान सामग्री वितरण के लिए तैनात होगा।

टारगेट कम समय में हो वितरण
अपर आयुक्त मिश्रा के अनुसार 2561 बूथों पर सामग्री के वितरण के लिए इतनी ही टेबलें लगाई गई हैं। इन कर्मचारियों को सामग्री वितरित करने के लिए 1630 कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं, जो हर टेबल पर सामग्री लाकर मुहैया कराएंगे। 9 विधानसभाओं के लिए 9 दरवाजों की व्यवस्था की गई है। वहीं प्रत्येक विधानसभा के लिए 9-9 कर्मचारी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि आसानी से और समय पर सामग्री दलों को मुहैया कराई जा सके। प्रशासनिक अधिकारी कम समय में वितरण करने और जल्द से जल्द दलों के रवाना होने की प्लानिंग का टारगेट लेकर चल रहे हैं।

100 वॉलेंटियर दिखाएंगे रास्ता

12 बजे तक मशीनों के वितरण और दलों की रवानगी का टारगेट अचीव करने के लिए माइक्रो प्लानिंग की गई है। हर टेबल पर बूथवार नामांकन किया गया है। कर्मचारी सुबह सात बजे से तय टेबल-कुर्सियों पर आकर बैठेंगे। उन्हें वहीं चाय प्रदान की जाएगी और उसके बाद सामग्री का वितरण टेबलों पर ही होगा। हर टेबल पर बूथवार नामांकन के साथ-साथ सामग्री की चैकलिस्ट भी दी जा रही है, ताकि दल परीक्षण करने के बाद लिखित में अनुमति दे। विभाग ने प्रत्येक कर्मचारी को उसकी तय बूथ टेबल पर पहुंचाने के लिए अलग से 100 वॉलेंटियर तैनात किए हैं, ताकि वे मुख्य द्वार से लेकर ही मदद कर सकें।

Share:

IND vs NZ Weather Update: भारत-न्यूजीलैंड मैच में बारिश नहीं यह चीज बन सकती है समस्या, जानें मौसम और पिच का हाल

Wed Nov 15 , 2023
मुंबई। वनडे विश्व कप 2023 में पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच है। यह मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। यह दूसरी बार है जब दोनों टीमें विश्व कप सेमीफाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इससे पहले 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराकर विश्व कप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved