27 अप्रैल के बाद पहली बार बढ़ा आंकड़ा
इन्दौर। कल इन्दौर में आए 157 पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। साढ़े तीन महीने पहले 27 अप्रैल को शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सर्वाधिक 162 मरीजों पर पहुंचा था। कल जो मरीज आए हैं, उनके बारे में माना जा रहा है कि वे 10 से 15 पहले संक्रमित हुए होंगे।
27 अप्रैल को ही 655 मरीज नेगेटिव आए थे। अप्रैल माह में जांच बहुत ही कम हो रही थी और एक दिन में 600 से 700 जांच ही हो पा रही थी, उस लिहाज से ये आंकड़ा ज्यादा था। कल 2060 जांच में से 157 मरीज पॉजिटिव आए हैं। इसका प्रतिशत कम है, लेकिन देखा जाए तो अब तक आए मरीजों की संख्या से ये आंकड़ा ज्यादा है। ऐेस में चिंता होना लाजिमी है। ये आंकड़ा अगस्त का सर्वाधिक आंकड़ा है, जबकि जुलाई में 24 तारीख को 153 और 17 तारीख को 145 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जुलाई की ही बात की जाए तो जुलाई में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं, जबकि जून माह में एक भी दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो अंकों से ऊपर नहीं पहुंचा। हालांकि जून में भी जुलाई की तरह ही सर्वाधिक जांचें हुई हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि मई में लॉकडाउन के चलते संक्रमण कम फैला। मई माह की बात की जाए तो इस महीने में भी संक्रमितों का आंकड़ा दो के अंकों को पार नहीं कर पाया। हालांकि मई में कोरोना के लिए लिए जाने वाले सैम्पलों की संख्या भी कम ही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved