नई दिल्ली: देश की दिग्गज टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी दमदार और पॉपुलर बाइक Hero Xtreme 160R 4V को नए अवतार में नए फीचर्स के साथ उतार दिया है. बाइक के अपडेटेड माॅडल में कंपनी ने ढेर सारे फीचर्स को ऐड किया है, जो किसी 160 सीसी बाइक में पहली बार दिए जा रहे हैं. बता दें कि ये फीचर्स अब तक कारों में मिल रहे थे, लेकिन हीरो ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए इन फीचर्स को Hero Xtreme 160R 4V में दे दिया है. कंपनी ने इस बाइक के एक नए 2024 एडिशन को लॉन्च किया है, जो नॉर्मल एडिशन से थोड़ा महंगा है.
2024 एडिशन Xtreme 160R 4V में मिलेंगे ये नए फीचर्स
Hero Xtreme 160R 4V इंजन और पाॅवर
Xtreme 160R 4V में कंपनी ने 163 सीसी का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया है. ये इंजन 16.9 पीएस की मैक्सिमम पावर और 14.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक के फ्रंट और रियर में अलाॅय व्हील्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलता है. बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 एमएम है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved