दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले थम गई हो, लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है. लिहाजा देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में 1604 नए मिले हैं. जबकि 17 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3324 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आंकड़ों के मुताबिक अब राजधानी में 9979 एक्टिव केस हैं.
बता दें कि दिल्ली में अब 7267 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि एक्टिव केसों की रेट 0.54 फीसदी हो गई है. इसमें रिकवरी रेट का आंकड़ा 98.04 फीसदी है. बता दें कि 24 घंटे में कुल 55,824 लोगों की जांच की गई. इसमें RTPCR टेस्ट 45,285 जबकि एंटीजन टेस्ट 10,539 थे. दिल्ली में 31,825 कंटेन्मेंट जोन्स रह गए हैं. वहीं राजधानी में कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी है.
ब
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले की अपेक्षा अब सुस्त पड़ती नजर आ रही है. कोरोना के मामलों में एक दिन पहले जहां करीब 13 फीसदी की कमी देखने को मिली थी, वहीं 5 फरवरी को 14.4 फीसदी की गिरावट आई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1 लाख 27 हजार 952 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के कारण 1059 लोगों की जान भी गई है.
नए मामलों के लिहाज से केरल शीर्ष पर है. 38684 मामले अकेले केरल से सामने आए हैं. कर्नाटक 14950 केस के साथ दूसरे, महाराष्ट्र 13840 केस के साथ तीसरे, तमिलनाडु 9916 केस के साथ चौथे और मध्य प्रदेश 6516 केस के साथ पांचवें नंबर पर है. देश में सामने आए कुल नए मामलों में से 65.57 फीसदी केस इन पांच राज्यों से सामने आए हैं. देश में रिकवरी रेट 95.64 फीसदी बना हुआ है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved