इन्दौर। इंदौर (Indore) से सीधे हज (Hajj) पर गए यात्रियों (Passengers) का एकमात्र जत्था आज वापस इंदौर लौटेगा। स्पाइस जेट के विमान (spice jet planes) से हज यात्री (Hajis) जेद्दा से फुजैराह (Jeddah to Fujairah) होते हुए इंदौर पहुंचेंगे। पहले इस उड़ान को दोपहर 2 बजे आना था, लेकिन किन्हीं कारणों से उड़ान के लेट होने से अब यह शाम 5.30 बजे आएगी।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इस फ्लाइट में 160 हज यात्री इंदौर पहुंचेंगे। इनमें ज्यादातर इंदौर के होंगे। साथ ही आसपास के शहरों के भी कुछ यात्री इस फ्लाइट से इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर से हज यात्रियों का यह जत्था 12 मई को हज पर रवाना हुआ था। हज यात्रियों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के अंदर और बाहर विशेष प्रबंध किए गए हैं। हज कमेटी ने एयरपोर्ट के बाहर हज यात्रियों के स्वागत की विशेष व्यवस्था भी की है। हज यात्रियों को लेने के लिए सुबह से ही परिजन एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गए हैं। हज यात्रियों को छोडऩे के बाद स्पाइस जेट का विमान इंदौर से मुंबई रवाना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved