सिंगापुर: पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. ऐसे में सिंगापुर में एक घटना सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. दरअसल सिंगापुर (Singapore) में एक 16 साल के लड़के को कोरोना का टीका लगवाने के बाद हार्ट अटैक (Heart attack) आ गया.
लड़के ने फाइजर वैक्सीन (Pfizer Vaccine) की डोज लगवाई थी. जिसे लगने के 6 दिनों बाद ही उसे दिल का दौरा पड़ा था. लड़के को हार्ट अटैक वैक्सीन लगवाने के बाद आया था. इसलिए उसने सिंगापुर सरकार से मुआवजे की मांग कर दी. सरकार ने विचार करने के बाद उसे मुआवजा देने की घोषणा कर दी. फिलहाल लड़के की हालत ठीक है. इस वाकये ने उस लड़के को अचानक करोड़पति बना दिया है.
मुआवजे में मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपये
सिंगापुर सरकार ने कहा है कि 16 वर्षीय लड़के को 2 लाख 25 हजार डॉलर्स यानी लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाएगा. ये सुविधा सिंगापुर वैक्सीन इंजरी फाइनेंशियल असिस्टेंस प्रोग्राम (VIFAP) के तहत दी जाएगी.
कैसे आया हार्ट अटैक?
मेडिकल जांच में पाया गया है कि वैक्सीन लगने के बाद युवक को मायोकार्डिटिस (Myocarditis) की समस्या हो गई थी, जिसके चलते उसे ये हार्ट अटैक आया था. रिपोर्ट में लिखा था कि कोरोना वैक्सीन से मायोकार्डिटिस होने की आशंका होती है. इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि काफी ज्यादा कैफीन (Caffeine) के इस्तेमाल करने और भारी वजन उठाने (Heavy Weightlifting) के कारण भी उसके दिल पर दबाव पड़ा होगा. फिलहाल लड़का अस्पताल में है और उसकी तबियत में काफी सुधार है. बता दें कि आमतौर पर मायोकार्डिटिस किसी वायरल इंफेक्शन से होता है.
मायोकार्डिटिस क्या है?
मायोकार्डिटिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें दिल कमजोर हो सकता है. इसमें हार्ट अटैक हो सकता है और जान भी जा सकती है. छाती में दर्द और सांस फूलना इस बीमारी के आम लक्षण हैं. सिंगापुर की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा है कि लड़का अच्छी प्रोग्रेस कर रहा है और बिना किसी परेशानी के डेली यूज के काम कर पा रहा है. मिनिस्ट्री ने बताया कि VIFAP आवेदन के बाद नियुक्त किए गए पैनल ने पाया कि लड़के को ठीक होने के लिए कुछ समय तक उपचार और पुनर्वास की जरूरत पड़ेगी.
‘वैक्सीन के बाद जिम न करें’
हेल्थ साइंस अथॉरिटी ने फार्माकोविजिलेन्स (Pharmacovigilance) मॉनीटरिंग के आधार पर कहा है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद Myocarditis या Pericarditis होने का शक रहता है. हालांकि स्थानीय लोगों में ये काफी कम देखने को मिला है. सिंगापुर में 1 लाख डोज पर सिर्फ 0.48 लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. अथॉरिटी ने कहा है कि किशोर और युवा लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद कम से कम एक हफ्ते तक शरीर को आराम देना चाहिए. इस दौरान एक हफ्ते तक जिम या स्पोर्ट्स से दूरी बना लेनी चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved