इंदौर। रॉबर्ट नर्सिंग होम में चल रही मुफ्त प्लास्टिक सर्जरी के लिए कल डाक्टर्स की टीम ने 16 लोगों का चयन किया। जिनका चयन किया गया, उनमें 6 माह से लेकर 64 साल वाले पीडि़त शामिल हैं। इनमें 5 फीमेल और 11 मेल हैं। यह शिविर कल तक जारी रहेगा। सहायता संस्था के माध्यम से रॉबर्ट नर्सिंग होम में कल से 3 दिवसीय नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी का शिविर शुरू किया गया है। डॉक्टर प्रकाश छजलानी की टीम ने कल प्लास्टिक सर्जरी के लिए 16 योग्य पीडि़तों का चयन किया, जिनका प्लास्टिक सर्जरी के लिए चयन किया गया है। शिविर का आज दूसरा दिन है। सहायता संस्था के सचिव अनिल भंडारी ने बताया कि कल जिनका चयन किया गया, वह सभी बहुत ही गरीब तबके से हैं।
प्लास्टिक सर्जरी में डेढ़ से तीन लाख का खर्च
भंडारी के अनुसार निजी अस्पताल में एक व्यक्ति की प्लास्टिक सर्जरी में डेढ़ लाख से लेकर लगभग 3 लाख रुपए का ख़र्च आता है, जो गरीब तबके के लिए लगभग असंभव है। इसलिए सहायता संस्था पिछले 23 साल से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मुफ्त में प्लास्टिक सर्जरी के 3 दिवसीय शिविर का आयोजन करती आ रही है। पिछले 23 सालों में लगभग 4000 गरीबों की प्लास्टिक सर्जरी की जा चुुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved