img-fluid

एक ही रात में शहर में 16 गाडियां चोरी

February 16, 2023

नहीं लग रहा है अंकुश

इंदौर। शहर में वाहन चोरी (auto theft) पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस पर लाख प्रयास के बाद भी पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। कल रात फिर शहर में 16 गाडिया चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। आमतौर पर आठ से नौ गाडियां चोरी होने की रिपोर्ट रोजाना दर्ज होती है।


शहर में जी-20 बैठक का आयोजन चल रहा था और पुलिस वीआईपी व्यवस्था में व्यस्त थी, जिसका चोरों ने फायदा उठाया और कल एक ही रात में 16 गाडियां चुरा ले गए। भंवरकुआं क्षेत्र में तो तीन गाडियां चोरी हुईं, जबकि खजराना में दो। इसके अलावा द्वारकापुरी, जूनी इंदौर, छोटी ग्वालटोली, संयोगितागंज, एमजी रोड, कनाडिय़ा, लसूडिया, एरोड्रम और राऊ थाने (Dwarkapuri, Juni Indore, Chhoti Gwaltoli, Sanyogitaganj, MG Road, Kanadia, Lasudia, Aerodrum and Rau police stations) में एक-एक वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। कुल मिलाकर शहर के हर क्षेत्र में चोर सक्रिय रहे और गाडियां चुरा ले गए। वैसे भी शहर में वाहन चोरी पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है। हर साल दो हजार से अधिक गाडिय़ां शहर से चोरी हो रही हैं। इसका बीस प्रतिशत भी पुलिस बरामद नहीं कर पाती है। हालांकि पुलिस की जांच में वाहन चोरी के लिए देवास के कंजर गिरोह और धार-टांडा के गिरोह जिम्मेदार होने की बात समाने आई है। पुलिस ने कई बार इनके डेरों पर छापे मारे और बड़ी संख्या में वाहन भी बरामद किए, लेकिन वाहन चोरी है कि रूकने का नाम ही नहीं ले रही है।

Share:

3 युवकों ने फांसी लगाई

Thu Feb 16 , 2023
युवती से रात को चेटिंग करने के बाद की आत्महत्या इंदौर। एक युवक ने देर रात तक एक युवती से फोन पर चेटिंग की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। बताया जा रहा है कि युवती ने युवक की मां को धमकाया भी था। द्वारकापुरी पुलिस (Dwarkapuri Police) ने बताया कि 25 वर्षीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved