• img-fluid

    इंदौर के 16 हजार किसान अधिकारियों से परेशान…

  • February 14, 2024

    भाजपाई घर-घर जाकर योजनाएं बता रहे हैं…किसान लाभ ही नहीं ले पा रहे हैं

    इंदौर। सीएम (CM) और पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को प्रोत्साहन राशि देने में इंदौर (Indore) अव्वल रहा है। सीएम किसान योजना (CM Kisan Yojana) के तहत इंदौर जिले के 84382 किसान लाभान्वित किए जाने हैं, जिसकी तीसरी किस्त जारी करने के लिए ईकेवाईसी की प्रक्रिया की जा रही है, लेकिन दूसरे विभागों की जिम्मेदारियों में व्यस्त तहसीलदार और पटवारी तय हितग्राहियों को लाभ नहीं दे पा रहे हैं। 16687 अब भी वेरिफिकेशन के लिए बाकी हैं।


    सीएम किसान योजना के तहत देपालपुर में जहां सबसे ज्यादा हितग्राही हैं, वहीं सांवेर और महू में भी लाभार्थियों की संख्या 15 हजार से अधिक है। प्रोत्साहन योजना के तहत सीएम किसानों को तीन किस्तों में 6000 रुपए उपलब्ध कराते हैं। वहीं पीएम योजना में 12 हजार की राशि तीन किस्तों में सीधे खातों में हस्तांतरित की जाती है, लेकिन प्रोटोकॉल नामांतरण, बंटाकन और सीमांकन के महाअभियान में व्यस्त पटवारी और तहसीलदार इस योजना की तरफ ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। 84 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभ देने के लिए पटवारियों द्वारा अब तक 67695 किसानों का वेरिफिकेशन किया गया है, लेकिन 16 हजार से अधिक हितग्राही इसकी बाट जोह रहे हैं। हालांकि जिनका वेरिफिकेशन पटवारियों द्वारा किया गया है। उनमें में 60807 हितग्राहियों को तहसीलदार लाभार्थी के रूप में फारवर्ड कर चुके हैं।

    Share:

    यलो बॉक्स में ही रोकें सिटी बसें, वरना अब होगी कार्रवाई

    Wed Feb 14 , 2024
    लोक परिवहन को लेकर हुई बैठक में चेतावनी, सुपरवाइजर के साथ ही चालक, परिचालकों को नियम पालन करने के दिए सख्त निर्देश इंदौर। लंबे समय से देखने में आ रहा था और लगातार शिकायतें (complaints) भी मिल रही थीं कि शहर (Indore) में चलने वाली सिटी बसें (City Bus) तय स्थान पर न रुककर सवारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved