img-fluid

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में नवनिधि व मिठ्ठी गोविंदराम के 16 विद्यार्थी टॉपर बने

July 16, 2020

संत नगर। सीबीएसई की कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम मे नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं मिठ्ठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कठिन परिश्रम एवं अथक प्रयास से पुन: अपनी योग्यता प्रमाणित की। नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं मिठ्ठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के 16 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित किए। मिठ्ठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल के छात्र प्रथम हांडे ने जितेश शेवारामानी एवं यश दादलानी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता का गौरव बढ़ाया।
ये दोनों विद्यालय संत हिरदाराम के आशीर्वाद से स्थापित किये गए हैं और उनके उत्तराधिकारी संत सिद्ध भाऊ के प्रेरणाप्रद मार्गदर्शन में संचालित इन विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को ग्रहण करते हुए विद्यार्थियों ने पुन: साबित कर दिया है । दोनों विद्यालय के कुल 237 विद्यार्थियों में से कोई भी अनुत्तीर्ण नहीं हुआ। इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव ए.सी. साधवानी, सह-सचिव के.एल. रामनानी, जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने सभी को बधाई दी।

Share:

20 जुलाई को लागू हो सकता है नया कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट

Thu Jul 16 , 2020
पहली बार उपभोक्ता को मिलेंगे ये अधिकार मामला दर्ज कराने में आसानी नई दिल्ली। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-2019  बहुत जल्द ही पूरे देश में लागू होने जा रहा है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो 20 जुलाई 2020 या अगले हफ्ते किसी भी दिन यह अधिनियम लागू होने जा रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved