• img-fluid

    मुंबई में एक स्कूल के 16 छात्र संक्रमित, ओमिक्रॉन कि जांच के लिए भेजे गए सैम्पल

  • December 18, 2021

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नवी मुंबई (Navi Mumbai) क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में 8वीं से 12वीं कक्षा के 16 बच्चों में कोरोना संक्रमण की हुए है। बता दे कि इस स्कूल में 500 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। अब सभी छात्रों की जांच की जाएगी। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के 8 नए मामले मिले हैं।
    प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ओमिक्रॉन के 8 नए मामलों में 6 पुणे और एक-एक मुंबई और कल्याण डोंबिवली के है। विभाग ने पाया कि ओमिक्रॉन का शिकार होने वाले सभी मरीजो को टीका लग चुका है। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया है कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को ट्रेस किया जा रहा है। पॉजिटिव आने के बाद केवल दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अन्य को होम आइसोलेशन के लिए कहा गया है।


    इंडियन एक्स्प्रेस (Indian express)  की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को मिले नए मरीजों को मिलाकर राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट (omicron variant) से संक्रमितों की संख्या 40 पर पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 10 मरीज पुणे में पाए गए हैं। अधिकारी डॉक्टर प्रदीप अवाते (Pradeep Avate) ने बताया कि सभी 8 मरीज पुरुष हैं और 29-45 आयुवर्ग के हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुणे के चार लोगों की दुबई (dubai) की ट्रैवल हिस्ट्री है। जबकि, दो उनके संपर्क में आए थे। मुंबई में मिले एक मरीज ने अमेरिका की यात्रा की थी और कल्याण डोंबिवली के मरीज ने नाइजीरिया की यात्रा की थी।

    Share:

    मप्र के उज्जैन, रीवा-सीधी, झाबुआ समेत 18 शहरों को 1900 करोड़ रूपए जारी, इन प्रोजेक्‍ट्स को मंजूरी

    Sat Dec 18 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के कई शहरों की सूरत बदलने वाली है. सरकार (Government) ने हाउसिंग बोर्ड (housing board) के करीब 1900 करोड़ लागत के प्रोजेक्ट को मंजूरी(Project worth 1900 crores approved) दे दी है. इससे अब बुरहानपुर, सीधी, सिंगरौली,झाबुआ, उज्जैन, ग्वालियर, बैतूल, दतिया, शहडोल, भिंड, बालाघाट, श्योपुर, कटनी सहित कई शहरों (18 cities including […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved