• img-fluid

    Nigeria के उत्तर-मध्य राज्य में हुए एक हमले में 16 लोगों की मौत

  • December 25, 2023

    अबुजा (Abuja)। नाइजीरिया (Nigeria) के उत्तर-मध्य राज्य ( north-central state) में एक हमले में सोलह लोग मारे (16 people killed in attack) गए हैं। लोगों की मौत झगड़े की वजह से हुई है. हालांकि अभी इसकी वजह साफ नहीं है. यहां चरवाहों और किसानों के बीच झड़पें (Clashes between herders and farmers) आम हैं. सेना की ओर से कैप्टन ओया जेम्स ने बताया कि हमला मुशु गांव में हुआ. मई में चरवाहों और किसानों की झड़प में 100 लोगों की मौत हो गई थी. इस इलाके में मुस्लिम चरवाहों और ईसाई किसान के बीच झगडें लंबे वक्त से चल रहा है।


    मुशू गांव में हुआ हमला
    रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर-मध्य राज्य में चरवाहों और किसानों के बीच झड़प की खबरें सामने आती रहती हैं। हमले की यह घटना मुशू गांव में सामने आई है, जिसमें 16 लोगों की जान गई है। हालांकि, नाइजीरिया की सेना ने इस घटना पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है।

    सांप्रदायिक संघर्ष ने ली सैकड़ों लोगों की जान
    बता दें कि नाइजीरिया का उत्तर-मध्य क्षेत्र कई जातीय और धार्मिक रूप से विविध भीतरी प्रदेशों में से एक है, यहां अंतर-सांप्रदायिक संघर्ष ने हाल के सालों में सैकड़ों लोगों की जान ली है।

    मई में हुआ था संघर्ष
    इससे पहले मई में किसानों और चरवाहों के बीच संघर्ष हुआ था, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे।

    Share:

    ब्रह्मोस से लैस INS Imphal बनेगा नौसेना का हिस्सा, समुद्र में बढ़ेगी भारत की ताकत

    Mon Dec 25 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। रडार को चकमा (Dodge the radar) देने वाला गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस इंफाल (Guided Missile Destroyer INS Imphal) मंगलवार को भारतीय नौसेना (Indian Navy) के बेड़े में शामिल होगा। इसे नौसेना की पश्चिमी कमान (Western Naval Command) में तैनात किया जाएगा। भारत में बना यह युद्धपोत (warship made in India) सतह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved