जम्मू। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) का असर कम होने के बाद पर्यटन क्षेत्र (tourist area) को पंख देने के लिए जम्मू एयरपोर्ट (Jammu Airport) से 16 नई उड़ानें शुरू (16 new flights started) करने की तैयारी चल रही है। मार्च के तीसरे सप्ताह से ग्रीष्मकालीन शेड्यूल शुरू (summer schedule starts) हो रहा है। इसमें चंडीगढ़, बेंगलुरू, पुणे, इंदौर सहित अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा। वर्तमान में जम्मू एयरपोर्ट (Jammu Airport) से 23 उड़ानें संचालित होती हैं। नई उड़ानें शुरू होने से माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) और कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) जाने वाले पर्यटकों को खासी सुविधा मिलेगी।
जम्मू एयरपोर्ट प्रबंधन के पास ग्रीष्मकालीन शेड्यूल से 16 नई फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव आया है। जम्मू से नए शहरों को जोड़ने के साथ वर्तमान रूट पर भी उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 28 मार्च से इंदौर और जम्मू के बीच इंडिगो एयरलाइंस सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved