img-fluid

खरगोन में 16 कोरोना संक्रमित मरीज़ और बढे

July 19, 2020


करही (देवेंद्र सुराना)। खरगोन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 16 मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें खरगोन के नूतन नगर, रविंद्र नगर व गुलशन नगर का 1-1 मरीज, झिरन्या, कसरावद, भीकनगांव व गावसन का 1-1 तथा बड़वाह व बलकवाड़ा के 3-3 मरीज सहित अन्य 3 मरीज शामिल है। वहीं पिछले 24 घंटे में 12 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि मांगरूल रोड़ खरगोन के 60 वर्षीय पुरूष कोरोना से संक्रमित होने से इंदौर में उपचाररत थे, जहां रविवार उनकी मृत्यू हो गई। इस तरह जिले में कुल 490 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 359 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 16 की मृत्यू तथा 115 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 369 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 433 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब 1282 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कुल 74 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।

Share:

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 6155 हुई, आज 120 और बढ़े

Sun Jul 19 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 120 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 1867 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 1728 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 6155 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 295 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved