• img-fluid

    मप्र में कोरोना के 16 नये मामले, 17 स्वस्थ हुए

    October 07, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 16 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 17 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 596 हो गई है। वहीं, राज्य में आज लगातार सातवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 61,407 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 16 पॉजीटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पॉजीटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.01 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,596 हो गई। नये मरीजों में भोपाल के 11, इंदौर के 3 एवं जबलपुर के 2 व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। यहां सात दिन से मृतकों की संख्या 10,522 पर स्थिर है।

    प्रदेश में अब तक कुल 1,88,92,699 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,596 प्रकरण पॉजीटिव पाए गए। इनमें से 7,81,953 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 17 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 121 है।

    इधर, प्रदेश में 06 अक्टूबर को 01 लाख, 44 हजार, 623 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 6 करोड़ 45 लाख 84 हजार 725 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भारत वैश्विक न्यूनतम कर के लिए ब्योरे को अंतिम रूप देने के करीब: वित्त मंत्री

    Thu Oct 7 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि भारत जी-20 में कराधान प्रस्ताव से संबद्ध विभिन्न पहलुओं को लेकर निष्कर्ष पर पहुंचने के ‘बहुत करीब’ है। सीतारमण ने कहा कि हम ब्योरे को अंतिम रूप देने के करीब हैं। उन्होंने इंडिया काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकनॉमिक रिलेशंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved