600 करोड़ से अधिक खर्च करेगा एमपीआईडीसी, आईटी पार्क, इलेक्ट्रॉनिक और गारमेंट कॉम्प्लेक्स में नई बिल्डिंगों के निर्माण पर, प्ले एंड प्ले सुविधा मिलेगी
इंदौर। आईटी और टैक्सटाइल, गारमेंट्स कम्पनियों (IT and Textile, Garments Companies) की मांग पर एमपीआईडीसी (MPIDC) नई बहुमंजिला बिल्डिंगों का निर्माण कर रहा है, जहां पर निर्मित जगह प्लग एंड प्ले पॉलिसी के तहत उपलब्ध कराई जाएगी। खंडवा रोड स्थित आईटी पार्क में 5 एकड़ जमीन पर तीसरी नई बिल्डिंग बनाई जा रही है, जिसका टेंडर 430 करोड़ का पिछले दिनों मंजूर किया गया है। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स (electronic complex) और गारमेंट कॉम्प्लेक्स में भी नई बिल्डिंगें बनाई जा रही है। इन तीनों प्रोजेक्टों में लगभग 16 लाख स्क्वेयर फीट बिल्टअप एरिया तैयार किया जाएगा, जो आईटी, टैक्सटाइल और गारमेंट कम्पनियों को निर्धारित किराए पर उपलब्ध कराया जाएगा।
एमपीआईडीसी के एमडी मनीष सिंह (Manish Singh, MD, MPIDC) ने बताया कि पिछले दिनों आईटी और गारमेंट कम्पनियों ने निर्मित क्षेत्रफल उपलब्ध कराने की मांग की है और मुख्यमंत्री ने भी प्लग एंड प्ले पॉलिसी का विस्तार करने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते खंडवा रोड स्थित आईटी पार्क में एक नया कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। पिछले दिनों चार कम्पनियों ने इसके लिए टेंडर जमा किए थे और अंतिम रूप से रायपुर की कम्पनी को लगभग 430 करोड़ रुपए में ठेका दिया गया है। डाटा सेंटर, होटल सहित तमाम सुविधाएं यहां रहेगी। पहले जो दो आईटी पार्क यहां विकसित किए गए वे सब पूरी तरह से भर गए हैं और आईटी कम्पनियों की लगातार मांग बनी हुई है। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स में भी चौथा आईटी पार्क निर्मित किया जा रहा है। इसकी भी टेंडर प्रक्रिया पिछले दिनों की गई और 5 कम्पनियों ने रुचि ली। जी प्लस-8 बिल्डिंग पर लगभग 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे और लगभग डेढ़ साल में ठेकेदार फर्म बिल्डिंग तैयार कर देगी। इसी तरह मौजूदा गारमेंट कॉम्प्लेक्स में भी खाली जमीन पर नई बिल्डिंग बनाई जा रही है। इन तीनों प्रोजेक्टों में लगभग 16 लाख स्क्वेयर फीट बिल्टअप एरिया तैयार होगा जो आईटी, टैक्सटाइल कम्पनियों को प्लग एंड प्ले के तहत उपलब्ध कराएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved