img-fluid

अश्लील वीडियो बनाकर बच्ची से ऐंठे 16 लाख

July 23, 2021

  • पिता ने जमीन बेची तो पड़ोसी ने बेटी को डरा-धमकाकर पैसे वसूले

इंदौर। बडग़ोंदा क्षेत्र (Badgonda Area) के अंतर्गत ग्राम कोदरिया (Village Kodariya) में एक नाबालिग लडक़ी से ब्लैकमेलिंग (Blackmailing)  कर 16 लाख रुपए ऐंठने वाले युवक को कल रात पुलिस(Police) बडग़ोंदा ने गिरफ्तार (Arrested)  कर लिया। आरोपी ने तीन माह से पड़ोस में रहने वाली लडक़ी के फोटो एडिट कर अश्लील बना दिए थे और उन्हें वायरल (Viral) करने की धमकी दे रहा था।
प्रभारी टीआई कुंवरसिंह बामनिया ने बताया कि पुलिस ने कोदरिया निवासी नयन पिता योगेश सुले को गिरफ्तार किया है। नयन के पिता की कोदरिया में मोटर बाइंडिंग की दुकान है। इस लडक़ी को आरोपी ब्लैकमेल कर रहा है। लडक़ी के पिता ने हाल ही में 4 करोड़ रुपए की जमीन बेची थी। जब इस बात की भनक आरोपी नयन को लगी तो उसने घर के सामने रहने वाली लडक़ी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और कहा कि यदि उसने रुपए नहीं लाकर दिए तो उसका वीडियो वायरल कर देगा। इस पर लडक़ी धीरे-धीरे घर से रुपए लाकर दे रही थी। अब तक वह उसे 16 लाख रुपए दे चुकी थी।


तीन दिन पूर्व हुआ खुलासा
घटना का पता तब चला, जब तीन दिन पूर्व नाबालिग लडक़ी ने घर की तिजोरी में रखे एक लाख रुपए निकाले और नयन को देने जा रही थी। इसी बीच उसके माता-पिता ने उसे देख लिया और जब पूछताछ की तो उसने बताया कि अब तक वह उसे काफी पैसा दे चुकी है। लडक़ी के परिजनों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Share:

Bhopal में दो पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला

Fri Jul 23 , 2021
गृहमंत्री ने गंभीरता से लिया मामला, आरोपियों के तोड़े जाएंगे मकान भोपाल। हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) परिसर में बीती रात नशे में धुत हुड़दंगी उत्पात मचा रहे थे। सूचना पर कोहेफिजा थाने (Hefiza Police Station) के दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। संदिग्धों को देखकर पूछताछ की गई। आरोपियों पुलिस से बदसलूकी कर दी। बदमाशों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved