• img-fluid

    न्यूयॉर्क सिटी सबवे स्टेशन पर ताबड़तोड़ फायरिंग में 16 घायल, 10 को गोली लगी

    April 13, 2022

    न्यूयॉर्क । अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) शहर के ब्रुकलिन सबवे स्टेशन (Brooklyn Subway ) पर गोलीबारी (Firing) और धमाके में 16 लोग घायल हो गए हैं. 10 लोगों को गोली लगी है. दो लोगों की हालत गंभीर है. 36 स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर एक हमलावर ने लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमले को अंजाम देकर हमलवार फरार हो गया। घटनास्थल की एक तस्वीर में लोगों को स्टेशन के फर्श पर पड़े खून से लथपथ यात्रियों की देखभाल करते हुए दिखाया गया है। शहर के अग्निशमन विभाग ने यहां आवाजाही बंद कर दी है। इस घटना की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडन को भी दे दी गई है।

    न्यूयार्क पुलिस के अनुसार हमलावर गैस का मास्क पहन कर आया था. घटनास्थल से पुलिस को कई बम बरामद हुए हैं. वहीं न्यूयार्क पुलिस डिपार्टमेंट ने जिंदा बम मिलने की घटना से इंकार किया है. इतने ज्यादा लोगों को गोली मारने की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस सनसेट पार्क के एक मेट्रो स्टेशन पर कार्रवाई कर रही है. न्यूयॉर्क पुलिस ने साफ कर दिया है कि मेट्रो स्टेशन पर हुई गोलीबारी आतंकी घटना नहीं है। पुलिस फायरिंग के नजरिए से ही मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि हमलावर और भी हमले को अंजाम दे सकता है।


    मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) को दी चुकी है. FDNY ने कहा कि उसे सनसेट पार्क में 36वें स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के अंदर सुबह करीब 8:30 बजे धुआं के साथ फायरिंग की खबर मिली है. अमेरिका में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित सबवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह कई लोगों को गोली मारी गई जबकि मौके से विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं.

    शहर के अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी. न्यूयॉर्क सिटी अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि दमकल कर्मियों को सनसेट पार्क के पास 36 स्ट्रीट स्टेशन से धुआं निकलने की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर कई लोगों को गोली मारी गई और विस्फोटक बरामद किया गया है.

    कानून प्रवर्तक एक सूत्र ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि संदिग्ध निर्माण कार्य से जुड़ी वर्दी में था. वहीं सामने आयी घटनास्थल की तस्वीर में स्टेशन के फर्श पर खून से लथपथ लोग दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इस घटना के बारे में अधिक विवरण तत्काल प्राप्त नहीं हो सका है. न्यूयॉर्क पुलिस का कहना है कि उन्हें स्टेशन में लोगों के गोलीबारी में या विस्फोट में घायल होने की सूचना मिली थी.

     

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed Apr 13 , 2022
    13 अप्रैल 2022 1. वह क्या है, जो आप आपके सोते ही नीचे गिर जाती हैं और उठते ही वो भी उठ जाती है। उत्तर……पलके 2. पीपल की ऊंची डाली पर, बैठी वह गाती है, तुम्हें हमें अपनी बोली में वह संदेश सुनाती है। उत्तर……कोयल 3. हरी थी मन भरी थी, लाख मोती जड़े थी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved