सवा 3 महीने बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के नीचे
संक्रमितों का आंकड़ा अभी भी 2 प्रतिशत पर आकर टिका
इन्दौर। प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में आज सबसे ज्यादा विजय नगर क्षेत्र के स्कीम नंबर 74 एवं 114 में 4, कैलाश मार्ग मल्हारगंज में 3, सिलिकॉन सिटी, ओल्ड पलासिया एवं प्रताप नगर में 9 मरीज आए हैं। इसके अलावा इलायची रेवेन्यू कॉलोनी सहित अन्य इलाके हैं। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटलाइज करने के लिए उनके घर रवाना होगी।
पूरे सवा तीन महीने बाद कोरोना अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के नीचे आ गया है। 30 जुलाई को अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 1981 थी, जो लगातार बढ़ती गई। पहली अक्टूबर को अस्पतालों में साढ़े 4 हजार से अधिक मरीज भर्ती थे, जो लगातार कम होते गए और अब मात्र 1950 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना के नए मरीजों की संख्या कम होने और अस्पताल से लगातार स्वस्थ मरीज डिस्चार्ज होने का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कल कुल 3 हजार 225 जांच की गईं, जिनमें 65 मरीज पॉजिटिव आए और 3 हजार 149 की जांच नेगेटिव निकली। 65 जांच में से 11 मरीजों की जांच फिर से पॉजिटिव आई है, यानी नए मरीजों की बात की जाए तो 54 मरीज ही कल की जांच में निकले हैं। लगातार कम होती जा रही संक्रमण दर कल 2.01 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो एक अच्छा संकेत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved