• img-fluid

    हिंसा की 16 घटनाएं हुईं त्रिपुरा में चुनाव के बाद – 21 लोग गिरफ्तार

  • February 19, 2023


    अगरतला । त्रिपुरा में (In Tripura) 16 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के बाद (After the Assembly Elections held on 16 February) हिंसा की कुल 16 घटनाएं (16 Incidents of Violence) हुई (Took Place), जिनमें 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया (21 People Arrested) । राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गिते किरणकुमार दिनकरराव ने यह जानकारी दी।


    दिनकरराव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 400 कंपनियों में से बड़ी संख्या में वे नगालैंड और मेघालय में चुनाव के लिए गईं, जहां 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। सीईओ ने मीडिया को बताया, “सीएपीएफ की एक बड़ी संख्या अभी भी त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों में है, जो चुनाव के बाद किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए 2 मार्च को मतगणना तक राज्य में रहेगी।”

    दिनकरराव ने कहा कि चुनाव के बाद की हिंसा को देखते हुए शनिवार को सभी 23 अनुमंडलों में शांति बैठकें की गईं। सीईओ ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि अगर कोई कानून हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन 16 फरवरी को राज्य के विभिन्न जिलों से हिंसा की केवल छह घटनाएं हुईं।

    Share:

    Facebook में हजारों कर्मचारियों को मिली खराब रेटिंग, क्या फिर होगी छंटनी

    Sun Feb 19 , 2023
    नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी Meta में एक बार फिर से छंटनी की सुगबुगाहट नजर आ रही है. 11,000 कर्मचारियों को गुलाबी पर्ची थमाकर नौकरी से निकालने के बाद अब हजारों कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटकी है. टेक फर्म को हजारों कर्मचारियों की खराब परफार्मेंस का रीव्यू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved