अबुजा । नाइजारिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण अब तक कम से कम 16 डॉक्टरों क मौत हो चुकी है। नाइजीरिया के चिकित्सा संगठन के अध्यक्ष बाबा ईसा ने संवाददाताओं को बताया कि आठ महीने पहले शुरू हुयी इस महामारी से देश के 36 प्रांतों में अब तक 16 डॉक्टरों की इसके कारण मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि देश में अब तक 1,031 इस प्राण घातक विषाणु से निजात पा चुके हैं, जबकि 321 डॉक्टर अभी भी इस संक्रमण से ग्रसित हैं।
उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से अपर्याप्त आपातकालीन तैयारियों की कमी कारण वैश्विक महामारी से स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हुयी हैं। इसकी मुख्य वजह व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण सहित अपर्याप्त मानव संसाधन, बुनियादीढांचा की कमी और चिकित्सीय वस्तुओं की कमी है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved