नागदा। दिव्यांगजनों के लिए स्वरोजगार की दिशा में स्नेह ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संस्था ने 16 दिव्यांगजनों के लिए राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम फाउंडेशन से रियायती ब्याज दरों पर ऋण स्वीकृत कराएं है। स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान ने बताया दिव्यांगजनों के कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए दिनेश दसलानिया के नेतृत्व में एनएसके नागदा का संचालन विगत 3 वर्षों से किया जा रहा है जिसमें दिव्यांगजनों को सिलाई, रिटेल सेल्स एसोसिएट ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान कर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैंं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved