भोपाल । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अशोकनगर जिले में 16 करोड़ 42 लाख 13 हजार रुपये की लागत से 18 जल संरचनाओं की स्वीकृति जारी की गई है।
जनसम्पर्क अधिकारी समर चौहान ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अशोकनगर विकासखण्ड में 538.32 लाख रुपये की लागत के 6 कार्यों के लिए कार्यवाही प्रारम्भ की जा चुकी है। इसके साथ ही विकासखण्ड ईसागढ में 201.86 लाख रुपये की लागत के 02 कार्य, विकासखण्ड चन्देरी में 465.1 लाख रुपये की लागत के 5 कार्य तथा मुंगावली विकासखण्ड में 436.85 लाख की लागत के 5 कार्य किए जाना हैं।
उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के चारों विकासखण्ड के 50 ग्रामों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चार माह में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved