नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये की 15वीं किस्त जारी कर दी है. पीएम आज बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर झारखण्ड में हैं जहां से उन्होंने किसानों को यह तोहफा दिया है. किस्त को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में भेज दिया गया है. ध्यान रहे कि किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जो इसके पात्र हैं. इस बार 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की किस्त भेजी जाएगी.
पीएम किसान की 14वीं किस्तम 8.5 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई थी. इसके तहत 17000 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. उससे पहले यानी 13वीं किस्त के लिए 16800 करोड़ रुपये जारी हुए थे. इस बार करीब 18000 करोड़ रुपये जारी होने की उम्मीद है. अब तक 2.62 लाख करोड़ रुपये इस योजना के तहत किसानों को दिए जा चुके हैं.
केवाईसी करना है जरूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले लाभार्थी किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना भी सरकार ने अनिवार्य कर दिया है. 15वीं किस्त भी उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन्होंने ई-केवाईसी कराई है. जिन किसानों ने यह काम नहीं किया है, उन्हें पैसे नहीं मिलेंगे.
11वीं किस्त के बाद घटे लाभार्थी
पीएम किसान की 11वीं किस्त के बाद पात्र किसानों की संख्या में गिरावट आई थी. ऐसा सरकार द्वारा बढ़ाई गई सख्ती के कारण हुआ था. उससे पहले लोग फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे थे. 11वीं किस्त 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिली थी. इसके बाद 12वीं किस्त के लाभार्थी करीब 2 करोड़ घटकर 8 करोड़ रह गए. इसके बाद 13वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 8.2 करोड़ रही, जबकि 14वीं किस्त 8.5 करोड़ किसानों को मिली थी.
कैसे चेक करें स्टेटस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved