img-fluid

PM किसान की 15वीं किस्त जारी, करोड़ों किसानों के खाते में पहुंचे 2000 रुपये

November 15, 2023

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये की 15वीं किस्त जारी कर दी है. पीएम आज बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर झारखण्ड में हैं जहां से उन्होंने किसानों को यह तोहफा दिया है. किस्त को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में भेज दिया गया है. ध्यान रहे कि किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जो इसके पात्र हैं. इस बार 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की किस्त भेजी जाएगी.

पीएम किसान की 14वीं किस्तम 8.5 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई थी. इसके तहत 17000 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. उससे पहले यानी 13वीं किस्त के लिए 16800 करोड़ रुपये जारी हुए थे. इस बार करीब 18000 करोड़ रुपये जारी होने की उम्मीद है. अब तक 2.62 लाख करोड़ रुपये इस योजना के तहत किसानों को दिए जा चुके हैं.

केवाईसी करना है जरूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि पाने वाले लाभार्थी किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना भी सरकार ने अनिवार्य कर दिया है. 15वीं किस्‍त भी उन्‍हीं किसानों को मिलेगी जिन्‍होंने ई-केवाईसी कराई है. जिन किसानों ने यह काम नहीं किया है, उन्‍हें पैसे नहीं मिलेंगे.


11वीं किस्त के बाद घटे लाभार्थी
पीएम किसान की 11वीं किस्त के बाद पात्र किसानों की संख्या में गिरावट आई थी. ऐसा सरकार द्वारा बढ़ाई गई सख्ती के कारण हुआ था. उससे पहले लोग फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे थे. 11वीं किस्‍त 10 करोड़ से ज्‍यादा किसानों को मिली थी. इसके बाद 12वीं किस्‍त के लाभार्थी करीब 2 करोड़ घटकर 8 करोड़ रह गए. इसके बाद 13वीं किस्‍त में लाभार्थियों की संख्‍या बढ़कर 8.2 करोड़ रही, जबकि 14वीं किस्त 8.5 करोड़ किसानों को मिली थी.

कैसे चेक करें स्टेटस

  • प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • farmer corner पर क्लिक करें.
  • नया पेज ओपन होगा.
  • यहां beneficiary list ऑप्शन को सेलेक्‍ट करें.
  • एक फॉर्म खुलेगा. इसमें पहले राज्‍य, फिर जिला, ब्‍लॉक और गांव का नाम चुनें.
  • सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट खुल जाएगी.
  • लिस्‍ट में अगर आपका नाम है, तो आपके खाते में भी पैसे आएंगे.

Share:

IND vs NZ Semi-Final Live Score: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 398 रन का लक्ष्य, विराट-श्रेयस-शुभमन ने खेली ऐतिहासिक पारी

Wed Nov 15 , 2023
मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) 2023 में आज (15 नवंबर) मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल (semi final) मुकाबला है. टीम इंडिया (Teem India) ने इस बार वर्ल्ड कप में लगातार 9 मैच जीते हैं. वहीं टीम इंडिया इस सेमीफाइल से मैनचेस्टर में 2019 वर्ल्ड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved