• img-fluid

    स्नेह के 159 विशेष बच्चों ने 50 हजार कलात्मक दीपक बनाए..

  • October 21, 2022

    • मुनाफे की कमाई से बांटे उपहार

    नागदा। संस्था स्नेह के विशेष बच्चों द्वारा हर साल दिवाली पर कलात्मक दीपक बनाकर इनकी बिक्री की जाती है। इस साल भी संस्था के 159 बच्चों ने 50 हजार कलात्मक दीएं बनाएं। देशभर में इनकी बिक्री से ढाई लाख रुपए की कमाई इन्हें हुई है। मुनाफे की इस राशि से इन बच्चों को उपहार बांटे गए।
    गुरुवार को संस्था स्नेह में आयोजित कार्यक्रम में दीयों को रुप देने वाले बच्चों को उपहार स्वरुप कपड़े, मिठाई, पटाखे व नकदी प्रदान की गई। इसी के साथ संस्था के तृतीय तल पर 30 लाख रुपए की लागत से बने स्नेह इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग एंड एम्पावरमेंट भवन का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कनार्टक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत शामिल हुए। इस अवसर पर संस्था द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सराहना की। विशिष्ट अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया ने सांसद निधि से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। अध्यक्षता लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट प्रांतपाल डॉ. अजय गुप्ता ने की।


    स्नेह के बच्चों की प्रार्थना के बाद लायंस क्लब ग्रेटर अध्यक्ष झमक राठी ने स्वागत भाषण दिया। स्नेह के संस्थापक पंकज मारू ने बताया संस्था की पूजा खैरवार व अन्य प्रशिक्षकों की देखरेख में बच्चों ने 50 हजार कलात्मक दीएं बनाएं हैं। इन्हें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री, सभी कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओं सहित देशभर में बेचा गया है। दीपकों की बिक्री से प्राप्त आय से 159 बच्चों व 35 प्रशिक्षकों को कपड़े, मिठाई, पटाखे व नगद लाभांश प्रदान किया गया। स्नेह के छात्र अरुण गिरी ने दीपक बनाने की प्रक्रिया समझाई। सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन विभाग के आयुक्त डॉ. ई. रमेश कुमार ने संस्था के कार्यो को सराहा।

    दो दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकल दी
    कार्यक्रम में दो दिव्यांगजनों को मोटोराइज्ड ट्राईसाइकल, एक को श्रवण मशीन प्रदान की गई। स्नेह के दिव्यांग छात्र आगम भंडारी द्वारा बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड, रवि कांठेड ने राज्यपाल को भेंट किया। विशेष अतिथि असंगठित कामगार बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, नपाध्यक्ष संतोषबाई गेहलोत थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने संस्था को स्वामी विवेकानंद का स्वर्ण चित्र एवं मारू को लायंस अंतर्राष्ट्रीय निदेशक के सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसियेशन से सम्मानित किया गया। संचालन विनयराज शर्मा ने किया।

    Share:

    केंट, धरनावदा थाने का फरारी इनामी Cyber Cell ने पकड़ा

    Fri Oct 21 , 2022
    लूट के 2 मामलों में 5 साल से था फरार एसपी से घोषित था 3-3 हजार का इनाम गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्?तव के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में फरार अपराधियों, वारंटियों इत्यादि की धरपकड एक अभियान के रूप में की जा रही है । इस क्रम में आज पुलिस की विशेष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved