नई दिल्ली । पिछले 24 घंटों में (In the Last 24 Hours) भारत में (In India) कोरोना के कुल 157 नए मामले (157 New Cases of Corona) दर्ज किए गए (Have been Registered), जबकि पिछले दिन 196 नए मामले सामने आए थे। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को दी। इस अवधि के बीच में कोविड की वजह से किसी भी मौत की सूचना नहीं हैं।
वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 3,421 है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.01 प्रतिशत है। साप्ताहिक और दैनिक सकारात्मकता दर क्रमश: 0.18 प्रतिशत और 0.32 प्रतिशत रही।
पिछले 24 घंटों में 163 रोगियों के ठीक होने से कुल संख्या 4,41,43,342 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत है, साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 49,464 परीक्षण किए गए। पिछले 24 घंटों में दिए गए 97,622 टीकों के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 220.06 करोड़ से अधिक हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved