• img-fluid

    15662 किसानों को नहीं मिल सकेगी पीएम सम्मान निधि

  • January 30, 2023

    –  इंदौर के किसानों ने नहीं कराई केवाईसी
    – 90 हजार किसानों को 6 हजार रुपए की 12वीं किस्त जारी होगी

    इंदौर। इंदौर (indore) जिले के लगभग 15662 किसानों  (farmer) को प्रधानमंत्री (priminister) द्वारा दी जा रही सम्मान निधि नहीं मिल सकेगी। अब तक इन किसानों की केवाईसी पूरी नहीं हुई, जिसके चलते योजना का लाभ अधर में अटक गया है।
    प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को दी जा रही सम्मान निधि केवाईसी के चलते अटकी पड़ी है। लगभग 90 हजार किसानों को सम्मान निधि के लिए चिन्हित किया गया, जिसमें से अब तक 73718 किसानों का ही सत्यापन किया जा सका है। 15662 किसानों के दस्तावेज जमा नहीं होने के कारण उन्हें मिलने वाली सम्मान निधि अधर में अटक सकती है।


    पटवारियों द्वारा लगातार किए जा रहे वेरिफिकेशन के बावजूद भी कोई जानकारी नहीं लग पा रही है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार की12वीं किस्त जारी होना है, जिसमें इंदौर जिले के 90 हजार किसानो को लाभ दिया जाना है। सीधे खातों में जमा होने वाली राशि अपात्रों को भी लाभ दिए जाने की खबरों के बाद रोक दी गई थी। इसके बाद जारी निर्देश के आधार पर सभी किसानों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया।

    देपालपुर के सबसे ज्यादा बाकी
    पीएम किसान की केवाईसी रिपोर्ट के अनुसार जनवरी माह में देपालपुर के 26726 किसानों को चिन्हित किया गया था, जिसमें अब तक 4000 किसानों ने ईकेवाईसी पूरी नहीं की। हातोद के 1189, खुड़ैल 722, कनाडिय़ा 923, मल्हारगंज 249, जूनी इंदौर 94, राऊ 261, बिचौली हप्सी 611, महू 2463, सांवेर 1336 सहित अर्बन एरिये के 3753 किसानों की ईकेवाईसी सम्पन्न नहीं हुई है। पटवारियों को जारी निर्देश के अनुसार किसानों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन भी किया जाना है। प्रत्येक पटवारी को उसके क्षेत्र के किसानों के सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    Share:

    कर्ज में डूबी शिवराज सरकार, फिर लिया दो हजार करोड़ का कर्जा

    Mon Jan 30 , 2023
    पिछले वर्ष 57 हजार करोड़ का घाटा भोपाल। मध्यप्रदेश में जारी विकास योजनाओं को गति देने के लिए सरकार ने एक बार फिर 15 वर्षों के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। इसके पहले 2022 में सरकार बाजार से 14 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है। सरकार का कहना है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved