img-fluid

पन्ना कमेटियों की वजह से गुजरात में आईं 156 सीटें

August 27, 2023

सूरत की विधायक ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत के टिप्स

आज से रवानगी शुरू हो जाएगी गुजराती विधायकों की

इन्दौर। गुजरात (Gujrat) में पन्ना कमेटियों का प्रयोग सफल रहा और वहां भाजपा ने 156 सीटों पर जीत हासिल की। यही फार्मूला अब मध्यप्रदेश (MP) में भी लागू किया जा रहा है, जिससे हम 150 से अधिक सीटों से अधिक पर विजय प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही सभी बूथ कमेटियों को परिचय पत्र भी वितरित किए जाएंगे, ताकि उनकी पहचान अलग से हो सके।


यह बात गुजरात (Gujrat) के सूरत से तीन बार की विधायक संगीता बेन पाटिल ने कल गुजरात रवाना होने के पहले कही। पाटिल को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में प्रभारी बनाकर भेजा गया था। वे 7 दिनों से इस विधानसभा में भाजपाइयों और आम लोगों से मिलीं और अब संगठन को रिपोर्ट बनाकर भेजेंगी। पाटिल ने बताया कि दो नंबर विधानसभा के सभी वार्डों में वो घूमीं, लेकिन कहीं कोई समस्या या संगठन में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई। उन्होंने कहा कि संगठन ने गुजरात चुनाव में पन्ना कमेटियां बनाई थीं, जिसका बड़ा फायदा हुआ। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी कहा कि वे बूथ पर ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करें और उन्हें मतदाताओं से वोट डलवाने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उस क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं को भी अपने बूथ पर काम करने के लिए कहें। उन्होंने सूरत से ही बूथ कमेटियों के लिए परिचय पत्र बनवाकर मंगवाए और कहा कि इस प्रकार का प्रयोग इंदौर में भी करना चाहिए। गुजरात से आए विधायकों के लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है। कल कुछ विधायक रवाना हो चुके हैं और बाकी आज रवाना हो जाएंगे। वे संबंधित विधानसभा का रिपोर्ट कार्ड बनाकर दिल्ली संगठन को सौंपेंगे। उन्हें एक डायरी भी दी गई थी, जिसे भरकर उन्हें जमा करना है।

Share:

अब महू में खुलेआम सामने आया विरोध, सम्मेलन के पहले स्थानीय को टिकट देने के पोस्टर लगे

Sun Aug 27 , 2023
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचेंगे सम्मेलन में, सडक़ के दोनों ओर लगाए पोस्टर इन्दौर। आज महू विधानसभा (Mhow Assembly) का कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है, लेकिन उसके पहले ही यहां विरोध की राजनीति देखने को मिल रही है। सम्मेलन स्थल पर जाने वाली महू और सिमरोल रोड के साथ-साथ मानपुर रोड पर इस बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved